लोगों ने हंगामा करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया

Meerut : बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विजिलेंस की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने हंगामा करते हुए परेशान करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए टीम को सकुशल निकाला। टीम ने मुकदमा दर्ज करा दिया है।

ये था मामला

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी मोहसिन ने बताया कि दो साल पहले उसने समर गार्डन कालोनी में गैराज किराये पर लिया था। उसमें ई-रिक्शा की चाíजंग स्टेशन बनाया हुआ है। रविवार को काजीपुर ग्रामीण विद्युत वितरण खंड प्रथम अधिशासी अभियंता ¨प्रस गौतम ने टीम के साथ गैराज पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी की जा रही थी। साढ़े तीन किलोवाट की चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान आसपास के लोग एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। टीम को लोगों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी के मामले में डेढ़ लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी। इस संबंध में कंकरखेड़ा बिजली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है। वहीं, मोहसिन का आरोप है कि उसे परेशान किया जा रहा है। पहले भी उससे रुपये लिए गए हैं। उसने दो अधिकारियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है।