कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के निर्देशन में वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

विधानसभा मेरठ खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की वोटर लिस्ट शामिल हैं 9 जनपद

Meerut। विधान परिषद मेरठ खंड स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) के लिए वोटर लिस्ट में संशोधन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम के निर्देशन में संचालित इस प्रक्रिया में मेरठ-सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों के स्नातक और शिक्षक वोटर्स का वोट बनवाया गया। 28 जनवरी तक मेरठ क्षेत्र में 296159 ग्रेजुएट और 30104 शिक्षक वोटर्स को लिस्ट में शामिल किया गया है जो आगामी चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

ये है स्थिति

वोटर लिस्ट में संशोधन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2019 से संचालित हुई थी।

यह प्रक्रिया 28 जनवरी 2020 तक चली, वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन भी 20 जनवरी को हुआ है।

6 मई 2020 को पूर्ण हो रहा है एमएलसी का कार्यकाल।

चुनाव प्रक्रिया के बाद विजयी प्रत्याशी का कार्यकाल 6 वर्ष होता है।

मेरठ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से हेम सिंह पुंडीर एमएलसी हैं।

मेरठ खंड शिक्षक निवार्चन क्षेत्र से ओम प्रकाश शर्मा एमएलसी हैं।

जनपद स्नातक वोटर शिक्षक वोटर

सहारनपुर 56892 2926

मुजफ्फरनगर 34049 3404

शामली 9151 1491

मेरठ 59234 5195

बागपत 11570 1730

गाजियाबाद 55412 6691

हापुड़ 18089 1752

बुलंदशहर 34734 3743

गौतमबुद्धनगर 17028 3172

कुल 296159 30104

मेरठ-सहारनपुर मंडल के 9 जनपदों के स्नातक और शिक्षक वोटर्स का वोट बनवाया गया। 28 जनवरी तक मेरठ क्षेत्र में 296159 ग्रेजुएट और 30104 शिक्षक वोटर्स को लिस्ट में शामिल किया गया है जो आगामी चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे।

अनीता सी मेश्राम, कमिश्नर, मेरठ मंडल