7 बजे सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग

11 बजे के बाद तेजी से बढ़ता चला गया मतदान प्रतिशत

भीषण गर्मी में भी घर से बाहर निकले लोग, किया मतदान

Meerut। पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को मतदान के दौरान वोटर्स में उत्साह देखने को मिला। शाम छह बजे 73.25 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम को छह बजे तक चलती रही। सुबह के समय तो ज्यादा वोटर निकले नहीं, लेकिन 11 बजे के बाद वोटर्स ने बूथ पर जाकर मतदान किया।

हुई बंपर वोटिंग

भीषण गर्मी के बावजूद बंपर वोटिंग करने के लिए ग्रामीण घर से निकले और बूथ पर जाकर वोट डाले। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और आब्जर्वर भी एक्टिव रहे। मतदान प्रतिशत 73.25 फीसदी दर्ज किया गया।

सुबह से ही तैयारियां

पंचायत चुनाव को लेकर सुबह सात बजे से ही पीठासीन अधिकारी और पोलिंग पार्टियां तैयार थीं। प्रत्याशियों के समर्थक भी पोलिंग एजेंट बनकर सुबह सात बजे से अपनी तैयारियों में थे। सुबह 9 बजे सिर्फ 15 फीसदी मतदान हो सका।

आती रही सूचना

कंट्रोल रूम से एक-एक सूचना एकत्र की जा रही थी। इसके बाद एक बजे 38.66 प्रतिशत, तीन बजे तक 55 प्रतिशत, पांच बजे 69.3 और फाइनल छह बजे 73.25 फीसदी मतदान हो सका।

ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत

सुबह नौ बजे- 15 प्रतिशत

ग्यारह बजे- 26 प्रतिशत

एक बजे- 38.66 प्रतिशत

तीन बजे- 55 प्रतिशत

पांच बजे- 69.3 प्रतिशत

छह बजे फाइनल- 73.25

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न करा दिया गया है। 73.25 प्रतिशत मतदान हुआ। सभी जगह आब्जर्वर ने व्यवस्थाएं देखी। शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराया गया है।

के। बालाजी, डीएम

आब्जर्वर और डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण

डीएम के। बालाजी सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के मतदान के दिन विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान कराने के निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट-जोनल मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को दिए।

एसएसपी रहे साथ

डीएम ने प्राथमिक स्कूल बहादरपुर परीक्षितगढ, प्राथमिक स्कूल नवल सूरजपुर परीक्षितगढ़, कम्पोजिट विद्यालय कैली रामपुर माछरा, प्राथमिक विद्यालय भदौडा रोहटा, प्राथमिक विद्यालय महल दौराला, कम्पोजिट विद्यालय झुनझुनी मवाना, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर मकबूलपुर हस्तिनापुर सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी अजय साहनी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहे।

सामान्य प्रेक्षक भी रहे दौरे पर

जिले के सामान्य प्रेक्षक अधर किशोर मिश्रा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने मतदान केंद्रो पर विजिट डायरी को भी भरा। सामान्य प्रेक्षक ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय नंबर एक कैली खरखौदा, प्राथमिक विद्यालय नालपुर, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पांची, प्राथमिक पाठषाला सेतकुआं सहित माछरा, परीक्षितगढ, हस्तिनापुर, रजपुरा आदि ब्लॉको में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।