लाजमी है डर 
सिर्फ जनता ही इस कटौती से परेशान नहीं है। निगम अधिकारी भी सहमे हुए हैं। उन्हें हमेशा यही डर लगा रहता है कि कहीं पब्लिक हंगामा करने न आ जाए। डर होना लाजमी भी है। क्योंकि निगम के पास शहर में मौजूद ट्यूबवेल में से सिर्फ 11 परसेंट के लिए ही जेनरेटर की व्यवस्था है। पानी को लेकर बवाल की आशंका भी बनी हुई है.
सिर्फ 15 पर ही जेनरेटर
पहले ही लोगों के पसीने निकालने वाली बिजली अब शहर को प्यासा मारने पर उतारु है। बिना बिजली शहर के अधिकतर हिस्सों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। शहर में करीबन 138 ट्यूबवेल हैं जिनमें से सिर्फ 15 पर ही जेनरेटर की व्यवस्था है। ऐसे में 123 टयूबवेल बिना जेनरेटर के पड़ी हैं। बिना लाइट के इन इलाकों में पानी के लिए जनता तरस जाती है। लेकिन अपने एयर कंडीशन रूम में बैठे अधिकारियों को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि शहर में जनता प्यासी मर रही है.
तेल भी नहीं है
जहां पर जेनरेटर की सुविधा मौजूद भी है वहां पर जेनरेटर में तेल की समस्या शुरु हो गई है। जेनरेटर में तेल की कमी से भी पानी की सप्लाई बाधित हो रही है.
पानी का लो प्रेशर
पानी की सप्लाई भी बहुत हल्के प्रेशर के साथ की जा रही है। जिन इलाकों में जेनरेटरों से सप्लाई दी जा रही है वहां पर पानी का प्रेशर इतना कम है कि पानी गली के लास्ट के घरों तक पहुंच ही नहीं पा रहा है.
सबसे ज्यादा समस्या
वैसे तो सारे शहर में ही पानी की किल्लत हो रही है। ब्रह्मपुरी, तारापुरी, भगवतपुरा, हरिनगर, नई बस्ती, गढ़ी, अहमदपुरा, यादगारपुर, संजय नगर, न्यू सर्वोदय कॉलोनी, बसंत विहार, पांडव नगर जे ब्लॉक, ई ब्लॉक, चाणक्यपुरी, अंसल कॉलोनी, शेर गढ़ी, के 1, के 2, शाहीद नगर, मयूर विहार, पल्लवपुरम फेस वन, पल्लवपुरम फेस टू, साबुन गोदाम, किशनपुरा, सुमनपुरी, चंद्रलोक, कालिंदी, बसंत कुंज, नवल विहार, गुल मोहर पार्क, ज्वाला नगर, शाहपीर गेट, पुर्वा अहिरान, बुढ़ाना गेट, पुर्वा जदीद, शाहपीर सराय, शाहपीर जाहिदयान, महावीर नगर, गुरुनानक नगर, शंभू नगर, कमला नगर, बेरीपुरा, पंजाबी पुरा, टीपी नगर, हाफिजाबाद, मेवला, नंदन नगर, रधुकुल विहार, संत विहार, उत्तम नगर, इंदिरा पुरम, सुभाष नगर, पूर्वा शेखलाल, पूर्वा मुफ्तीयान, रोशनपुर डौरली, भरत विहार, मोदीपुरम, कसेरू बक्सर, गंगानगर, राधा गार्डन, राजेंद्र पुरम, पंचवटी, लालपार्क कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी में पानी की समस्या है.
इलेक्शन तक ठीक
बिजली कटौती का मीटर निकाय चुनाव के खत्म होने के बाद ही अप हुआ है। जल निगम के एक्सईएन मोइनुद्दीन का कहना है कि जब से निकाय चुनाव खत्म हुए हैं तब से ही बिजली कटौती बहुत बढ़ गई है। जिससे पानी आपूर्ति में दिक्कत  आ रही है.