मेरठ, (ब्यूरो)। सड़कों पर नाले का पानी आने से लोगों को आवाजाही में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गंदे पानी के बीच से होकर कैसे गुजरे। जलभराव के चलते लोगों ने रास्ता तक बदलना शुरु कर दिया है। ईदगाह रोड पर 10 दिनों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

नाले का पानी ओवरफ्लो
दरअसल, ईदगाह से रेलवे रोड तिराहा तक जाने वाले रास्ते पर पिछले साल से सीवर लाइन बिछाने का कार्य हो रहा है। इस काम के साथ-साथ इस रोड के किनारे नाले की सफाई पिछले पांच माह से प्रभावित हो चुकी है। सीवर लाइन के काम के कारण नाला जगह जगह चोक पड़ा है। इस कारण से नाले का पानी आगे जाने के बजाए सड़क पर भरता जा रहा है। हालत यह है कि सड़क के करीब 500 मीटर हिस्से में जलभराव है। पैदल चलने वाले लोग सड़क किनारे बाउंड्री पर चढ़कर सड़क से गुजरने को मजबूर हैं।

आवाजाही में मुश्किल
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर जलभराव होने से सबसे ज्यादा मुश्किल बच्चों को स्कूल जाने में होती है। यही नहीं, अक्सर यहां पर हादसे भी हो जाते हैं। कई बार तो वाहन चालक गिरकर घायल तक हो जाते हैं। बावजूद इसके, नगर निगम के अधिकारी इस बाबत कोई कारगर कदम नहीं उठाते हैं। लोगों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।


रेलवे स्टेशन जाने के लिए अब रेलवे रोड चौराहे के रास्ते से जाना पड़ता है। इस रोड से दुपहिया वाहन लेकर जाना दूभर है। नाले का गंदा पानी सड़क पर भरा होने के कारण वाहन से चलना भी मुश्किल हो गया है।
- देव

नाले का गंदा पानी भरने से रोड पर गंदगी और बदबू के कारण काफी परेशानी होती है। पहले कोटला की तरफ से टीपीनगर जाने के लिए यही शार्टकट लिया जाता था, लेकिन अब यहां जलभराव के कारण चलना मुश्किल हो गया है।
- रामेश्वर

शाही ईदगाह होने के बाद भी इस क्षेत्र में नाले के गंदे पानी के बीच से लोगों को ईदगाह तक जाना पड़ रहा है। इससे नमाजियों को काफी परेशानी होती है।
- जफर चौधरी

रैपिड का काम चलने के कारण मेट्रो प्लाजा से आगे रेलवे स्टेशन जाने के यही शार्टकट था। रेलवे रोड चौराहे पर भी जाम रहता है। ऐसे में अब इस रास्ते पर भी जलभराव के कारण निकलना दूभर हो गया है।
- औवेस खान