मेरठ ब्यूरो। शताब्दी नगर प्रभाग की पोस्ट नंबर तीन की मासिक बैठक एवं एकदिवसीय अग्निशमन प्रशिक्षण एवं मॉक ड्रिल का आयोजन गौरीपुरा के स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इसके मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन नरेंद्र सिंह मलिक एवं गौरीपूरा स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज डॉ।नम्रता जीत सिंह एवं पूरा स्टाफ मौजूद रहा। मौके पर सहायक उप नियंत्रक नवीन नारंग द्वारा अग्निशमन प्रशिक्षण दिया एवं उन्होंने बताया कि अपने घरेलू संसाधनों द्वारा एलपीजी सिलेंडर की गैस से यदि आग लग जाए तो कैसे बुझाए जाए।

महत्वपूर्ण जानकारी दी

उन्होंने मॉक ड्रिल करके क्षेत्रवासियों को दिखाया। बैठक एवं मॉक ड्रिल का आयोजन सेक्टर वार्डन मोनिका जैन एवं सेक्टर वार्डन संदीप शर्मा के सहयोग से किया गया। जिसमें बृजेश कुमार सैनी डिवीजनल वार्डन का पूर्ण सहयोग रहा।

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर वरिष्ठ लिपिक सिविल डिफेंस नवीन जैन , पोस्ट वार्डन सचिन राठी , पोस्ट वार्डन अर्चना गुप्ता , पोस्ट वार्डन आस मोहम्मद बब्बू खान, डिप्टी पोस्ट आरक्षित मूलचंद , वार्डन सरोज वर्मा, पूजा देवी, त्रिलोक कुमार गुप्ता, अनिल शर्मा ,राजीव वर्मा ,संदीप शर्मा ,अरुण कुमार, विनोद कुमार, सचिन सैनी ,संदीप सिंह ,कुलदीप अरोड़ा ,आदि वार्डन उपस्थित रहे।