मेरठ (ब्यूरो)। गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को जमकर सहालग है। लिहाजा एक सप्ताह पहले ही शहर के सारे होटल के कमरे तक बुक हो गए हैं। अगले दो दिन शहर में एक हजार से अधिक शादियों की उम्मीद है। ऐसे में दो दिनों तक सड़कों पर बारात से लेकर बैंक्वेट हॉल में जमकर डीजे का शोर और शहर के लोग थिरकते हुए दिखाई देंगे।

वेडिंग सीजन में तैयार बाजार
ज्वेलरी कारोबार करीब 500 करोड़
विवाह मंडप करीब 20 से 25 करोड़
कपड़ा व्यवसाय करीब 200 करोड़
टेंट एंड डेकोरेशन करीब 10 करोड़
बैंड बाजा करीब 3.50 करोड़
फूल एवं सजावट करीब 5 करोड़
कैटरिंग करीब 3 करोड़
वाहन बुकिंग करीब 1 करोड़
डीजे बुकिंग करीब 2 करोड़

छह माह पहले बुक सीजन
वेडिंग कारोबारियों को इस आखिरी सीजन से बहुत उम्मीद हैं। बैंक्वेट हॉल, होटल, रिसोर्ट, टेंट व्यवसायी, बैंड बाजे, घोड़े और डीजे वाले, कैटरिंग सर्विस सभी बुक हो गए हैं। दो माह के शादियों के सीजन से 1 हजार करोड़ की आमदनी की उम्मीद है।

500 करोड़ की ज्वैलरी
पिछले माह अक्षय तृतीया और दीपावली के साथ ही शादियों का सीजन की शुरुआत हो चुकी थी। इसके लिए ज्वैलरी बाजार पूरी तरह से तैयार था। ऐसे में करीब 500 करोड़ रुपए का च्वैलरी कारोबार की उम्मीद इस सीजन से शहर के ज्वैलर्स को है।

इस साल जून जुलाई से कोरोना संक्रमण के बाद बाजार सामान्य होने लगा था। उसे देखते हुए ज्वैलर्स ने तैयारियां शुरु कर दी थी। इस बार शादियों का सीजन काफी अच्छा है बाजार में ग्राहक खुलकर खरीददारी कर रहे हैं।
प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन

ज्वैलर्स को उम्मीद
500 करोड़ की बिक्री की उम्मीद
3500 से अधिक शोरूम, छोटी दुकानें हैं शहर में
25 हजार से अधिक लेबर हैं कार्यरत
8 हजार सेल्स से जुड़े कर्मचारी

200 करोड़ का कारोबार
गारमेंट मार्केट में साडिय़ों और लहंगे के शोरूम पर नए स्टॉक की भरमार जनवरी से ही होनी शुरु हो गई थी। साल का पहला सीजन जनवरी फरवरी में सामान्य रहा था। नवंबर-दिसंबर के सीजन में कपड़ों की बंपर बिक्री से गारमेंट कारोबारियों चेहरे खिले हैं। इन दो माह में गारमेंट कारोबार को करीब दौ सौ करोड़ सेे अधिक कारोबार की उम्मीद है।

इस बार शादियों के सीजन की खदीदारी पिछले माह दीपावली से पहले शुरु हो गई थी। ग्राहक बाजार में खुलकर खरीदारी कर रहे हैं। नए डिजाइन की डिमांड बनी हुई है। वेडिंग वियर जमकर बिक रहा है।
अमित अग्रवाल, साडी एसोसिएशन अध्यक्ष

गारमेंट व्यापार को उम्मीद
8 हजार से कर्मचारी और लेबर
200 से अधिक कपड़े का कारोबार की उम्मीद
2 से 3 करोड़ शादियों की सीजन प्रति दिन सेल
गारमेंट और साडियों के करीब 1500 छोटे बड़े शोरूम

गूूंजने लगा बैंड बाजे का सुर
वहीं पिछले तीन सीजन में शांत रहा बैंड बाजे का सुर इस सीजन जमकर गंूज रहा है। केवल शादियों के सीजन पर ही निर्भर बैंडबाजा करोबार से जुडे करीब 10 हजार से अधिक कारोबारियों के लिए कोरोना काल में अपना खर्च निकालना तक मुश्किल हो गया था लेकिन अब उनके भी चेहरे खिल गए हैं और शहर के अधिकतर सभी बैंड दो दो शिफ्ट में बुक हो चुके हैं।

पिछले साल तो बैंड बाजा बुकिंग आधे से भी कम थी। लेकिन इस बार काफी अच्छी बुकिंग मिल रही है। फरवरी तक के लिए बैंड बुक हो चुके हैं और अभी भी लगातार बुकिंग जारी है। दो से तीन शिफ्ट का बैंड बुक हो रहा है।
महेंद्र धानक, न्यू जय हिंद बैंड

जमकर बज रहा बैंड बाजा
300 बैंड ग्रुप हैं शहर में तकरीबन
10000 के करीब लेबर इन ग्रुप से जुडी
30 से 35 बुकिंग है एक बैंड ग्रुप के पास इस सीजन में
10 से 25 हजार तक एक बुकिंग की फीस

बैक्वेट हॉल भी हो गए फुल
वेडिंग सीजन में सबसे अधिक बुकिंग बैंक्वेट हॉल और होटलों की होती है। ऐसे में साल के इस आखिरी सीजन ने बैंक्वेट हॉल आर्नर के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी है। बैंक्वेट हॉल बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें नवंबर माह के अंत के सात दिनो में ही करीब 1300 के करीब शादियों की बुकिंग है। इन बुकिंग के साथ साथ शहर के अधिकतर सभी छोटे बडे होटलों के कमरे तक बुक हो चुके हैं। इतना ही नही अब खुले मैदान में वेडिंग अरेंजमेंट के लिए टेंट तक की बुकिंग नही मिल रही है।

अधिकतर मंडप फार्म हाउस सीजन के लिए बुक हो चुके हैं। कई बेंक्वेट हॉल में डबल शिफ्ट में बुकिंग है। कैटर्स से लेकर बैंड बाजा, डीजे सब कुछ बुक हो चुका है।
मनोज गुप्ता, अध्यक्ष मेरठ मंडप एसोसिएशन

आज 14 नवंबर 2021 को शादी के शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है। रविवार को लगभग 550 शादियां होंगी इसमें 5 से 8 हजार लोग शामिल होने की उम्मीद है। दो साल बाद यही बहुत बड़ी राहत वेडिंग कारोबार से जुडे लोगों को इस सीजन में मिली है।
विपुल सिंघल, मेरठ मंडप एसोसिएशन के महामंत्री

सीजन इस बार पूरी तरह सफल रहेगा लोग भी दो साल से बंदिशों के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इसलिए अधिकतर सभी छोटे बड़े बैंक्वेट हॉल बुक हो चुके हैं।
सुबोध गुप्ता, राज राजेश्वरी मंडप