मेरठ (ब्यूरो)। प्रशासन की ओर से आदेश जारी होते ही समय में बदलाव को लेकर वर और वधू पक्ष की बातचीत शुरू हो गई है। 14 जनवरी से शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में कार्यक्रम में लोगों की सीमित संख्या और नाइट कफ्र्यू से चिंता बढ़ गई है। लोग मंडप संचालकों को फोन कर समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं। वहीं, मंडल संचालकों के लिए भी यह परेशानी शुरू हो गई है कि 200 से अधिक लोगों के लिए अधिकतर मंडप जनवरी-फरवरी में बुक हो चुके हैं। ऐसे में मेहमानों की संख्या कम होने से अधिकतर शादियों का वेन्यू कैंसिल हो सकता है। इससे कारोबारियों को लाखों का नुकसान होगा।

न्यू ईयर पार्टी पर भी लग सकता है ब्रेक
वही नाइट कफ्र्यू के चलते 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर पार्टी पर भी ब्रेक लग सकता है। मेहमानों की सीमित संख्या और 11 बजे तक की लिमिट के चलते न्यू ईयर पार्टी करना संभव नहीं हो पाएगा। इससे भी होटल व्यापारियों को भारी नुकसान होने की संभावना है। शहर के अधिकतर होटल न्यू ईयर पार्टी की तैयारियां पूरी कर चुके हैं। ऐसे में सोमवार को मंडप व्यापारी प्रशासन से बात कर न्यू ईयर पार्टी के संबंध में राहत की मांग करेंगे।

नाइट कफ्र्यू का आदेश आने के बाद से ही लोगों की क्वेरी आना शुरू हो गई है कि अब हम 500 लोगों की 600 लोगों की गैदरिंग का प्रोग्राम कैसे करेंगे। लोगों ने अभी से ही अपनी बुकिंग डेट आगे बढ़वानी और कैंसिल करनी शुरू कर दी हैैं। इससे केवल मंडप व्यापारियों का ही नुकसान होगा। प्रशासन को इस संबंध में कुछ और राहत मंडप व्यापारियों को देनी चाहिए।
मनोज गुप्ता, अध्यक्ष, होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, राधा गोविंद मंडप

सरकार ने जो निर्णय लिया है, वह केवल व्यापारियों के उत्पीडऩ के लिए है। दिन में सारे कार्यक्रम जारी हैं। लेकिन नाइट कफ्र्यू लगा कर खानापूर्ति की जा रही है। जनवरी में शादियों के अधिकतर होटल बुक हो चुके हैं। 500 से 1000 लोगों की गैदरिंग के प्रोग्राम हैं। अब अचानक 200 लोगों की लिमिट और 11 बजे तक समय करने से शादियों के कैंसिल होने का डर है। पहले से ही मंडप व्यापारी लॉकडाउन के कारण भारी नुकसान में था, अब पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा।
विपुल सिंघल, महामंत्री होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन

पिछले साल से लगातार लॉकडाउन के कारण शादियों के तीन सीजन फ्लॉप हो चुके हैं। जैसे-तैसे इस बार इस सीजन में मंडप व्यापारियों को कुछ राहत मिली थी। लेकिन अचानक नाइट कफ्र्यू के कारण फिर व्यापार पर संकट मंडराने लगा है। 11 बजे के बाद कैसे शादिया हो पाएंगी, इस संबंध में प्रशासन से बात कर राहत की मांग की जाएगी।
सुबोध गुप्ता, चेयरमैन होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन

न्यू ईयर पार्टी के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। अगले माह शादियों के सीजन के लिए बुकिंग हो चुकी है। ऐसे में अचानक नाइट कफ्र्यू की गाइडलाइन आने से सारी व्यवस्थाएं और व्यापार बिगड़ जाएगा। इस संबंध में प्रशासन से बात कर कुछ राहत की मांग की जाएगी।
नवीन अरोड़ा, होटल हारमोनी