पांच दिन बीते, नहीं आई कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट

होम आइसोलेशन में चल रहा संदिग्धों का इलाज

Meerut। कोरोना के नाम पर स्वास्थ्य विभाग एक तरफ हाई अलर्ट होने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट का पांच दिन बाद भी इंतजार हो रहा है। आखिर जांच रिपोर्ट आने में इतना लंबा समय क्यों लग रहा है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं मिल रहा है। जबकि बीती 4 फरवरी को कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आ गई थी।

गुरुवार को लिए गए थे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते गुरुवार को तीन कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। ये तीनों आगरा में मिले कोरोना वायरस के मरीज के संपर्क में थे। वहीं एक संदिग्ध मरीज का सैंपल 7 मार्च को भेजा गया था। ये संदिग्ध मरीज गाजियाबाद में मिले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में था।

नहीं जानकारी

जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ। विश्वास चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संदिग्धों की रिपोर्ट को लेकर लगातार दिल्ली जांच लैब में बात की जा रही है। मगर कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि चारों मरीजों की हालत बिल्कुल ठीक है।