- गाय को रोटी खिलाकर लौट रही थी महिला

- बेटा और बेटी दोनों पुलिस में हैं कांस्टेबल

<- गाय को रोटी खिलाकर लौट रही थी महिला

- बेटा और बेटी दोनों पुलिस में हैं कांस्टेबल

Meerut

Meerut: मेरठ में इन दिनों बाइकर्स लुटेरों का कहर इस कदर हावी है कि वे पुलिस वालों को भी नहीं बक्श रहे। बुधवार की दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन के सामने महिला गाय को रोटी खिलाकर लौट रही थी। इसी बीच बाइक सवार लुटेरों ने महिला से पर्स और कानों के कुंडल लूट लिए। उसके बाद सूरजकुंड की ओर फरार हो गए।

धक्का देकर लूट हुए फरार

लल्ली देवी पत्‍‌नी स्वर्गीय जहन सिंह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में रहती हैं। उनका बेटा गौरव मुरादाबाद पुलिस में तैनात है। जबकि बेटी अभी पुलिस की अंडर ट्रेनिंग में है। बताया गया कि बुधवार की दोपहर वह गाय को रोटी खिलाकर लौट रही थी।

गेट नंबर पांच पर हुई घटना

इसी बीच जैसे ही वह रिजर्व पुलिस लाइन के गेट नंबर पांच पहुंची तो बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और कानों से कुंडल लूट लिए। इसके बाद महिला के हाथ का बैग छीनकर सूरजकुंड की ओर फरार हो गए। पीडि़ता ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस आई तब तक वे आंखाें से ओझल हो चुके थे। पीडि़ता ने बताया कि पर्स में ख्00 रुपए और मोबाइल था। जबकि करीब फ्0 हजार रुपए के सोने के कुंडल थे।

वर्जन

महिला की तहरीर आ गई है। उसी के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

एसके राणा, इंस्पेक्टर सिविल लाइन थाना

--