पांच हजार की नगदी, मोबाइल फोन की बैटरी और सिम भी ले गए बदमाश

दबथुवा : मेरठ-दिल्ली बाईपास से कार सवार महिला और उसके चालक को दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। दोनों को आतंकित कर बदमाश कांवड़ मार्ग पर नानू पुल तक गाड़ी ले आए। पुल के नजदीक ही दोनों को उतार कर बदमाश कार लेकर फरार हो गए। महिला से पांच हजार की नगदी और मोबाइल फोन की बैटरी व सिम भी लूटकर ले गए।

नानू पुल की ओर फरार

मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी निवासी लता ओबराय पत्नी आरके ओबराय बुधवार शाम गुड़गांव में रहने वाले अपने पुत्र से मिलने कार से जा रही थीं। कार चालक अजय चला रहा था। लता ओबराय अपने घर में काम करने वाली नौकरानी को उसके घर पर छोड़ते हुए बाइपास मार्ग होते हुए गुड़गांव की ओर रवाना हुई। बाईपास पर महिला ने गाड़ी रुकवा कर चालक से अपने हाथ धोने के लिए पानी मंगवाया। चालक पानी लेकर लौटा और गाड़ी में बैठने लगा तभी दो बदमाश पहुंचे और महिला और चालक को हथियारों के बल पर कवर कर लिया। एक बदमाश चालक सीट पर बैठ गया, जबकि दूसरा बदमाश महिला और चालक पर तमंचा तानकर कार में बैठ गया। बदमाश गाड़ी लेकर मेरठ-करनाल मार्ग होते हुए कांवड़ मार्ग पर नानू पुल के निकट तक ले आए। यहां दबथुवा की ओर जा रहे रास्ते के पास दोनों को गाड़ी से उतार कर गाड़ी लेकर नानू पुल की ओर फरार हो गए। बदमाश महिला से 5 हजार की नगदी और मोबाइल की बैटरी व सिम भी ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ श्वेताभ पांडेय जानी और सरधना थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़तों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग भी की, मगर सफलता नहीं मिली। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।