-चौक मोहल्ला साधुनगर व गो¨वद पुरी क्षेत्र की महिलाओं ने बैठक कर किया निर्णय

-सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार का एलान

-एक साल से जिला पूíत अधिकारी के कार्यालय पर कर रहे प्रदर्शन, नहीं हुई सुनावई

Meerut: एक साल तक जिला पूति अधिकारी के तो कभी कलक्ट्रेट के। कभी राशन की सरकारी दुकान पर तो कभी क्षेत्रीय नेताओं की चौखट पर। चक्कर काट-काटकर परेशान महिलाओं ने रविवार को जो ऐलान सुनाया उससे कैंट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न दलों के प्रत्याशियों में बेचैनी है। चौक मोहल्ला महिलाओं ने रविवार को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलने पर चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। महिलाओं ने बैठक कर वोट मांगने के लिए आने वाले हर राजनीतिक दल के प्रत्याशी को नहीं घुसने देने की बात कही।

नहीं बने हैं राशनकार्ड

चौक मोहल्ला, साधुनगर, गो¨वद पुरी क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि उनके क्षेत्र के सरकारी राशन डीलर राशन वितरण में आनाकानी करते हैं। अधिकांश परिवारों के राशन कार्ड नहीं बने हैं जिनके बन भी गए हैं उन्हें राशन नहीं मिलता। निवासी सुनीता, मंजू, रीना, प्रीती, रुचि, कविता, सुषमा ने बताया कि यही हाल विधवा पेंशन की हैं गरीब वृद्ध महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही है। पिछले एक साल से कलेक्ट्रेट, जिला पूíत अधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने कहा कि विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगी। कोई वोट मांगने आएगा तो उसका भी विरोध किया जाएगा। इस मौके पर इमराना, नबिया, सरोज, जिज्ञासा, शाहीन, सुदेश, बाला, बलवंत कौर, विमलेश, संगीता, अनिता, धर्मवीरी आदि मौजूद रहे।