- सीबीएसई कराने जा रहा है राइटिंग कॉम्पटीशन

- हर कैटेगरी से 25 विनर्स को दिया जाएगा कैश प्राइज

Meerut : अगर आपका बच्चा देश के इतिहास के बारे में बखूबी जानता है तो उसके पास सीबीएसई के कैश प्राइज जीतने का सुनहरा अवसर है। सीबीएसई अब एक नेशनल लेवल एसए राइटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन करने जा रहा है। इसमें नेशनल लेवल के स्पेशल डेज का इतिहास, इंडिपेंडेंस डे से संबंधित जानकारियां आदि पर स्टूडेंट्स को अपने विचार लिखने होंगे। कॉम्पटीशन में विनर्स को कैश प्राइज भी दिया जाएगा।

15 से कॉम्पटीशन

-सीबीएसई ने आने वाली 15 से 20 फरवरी तक स्कूलों में नेशनल एसए राइटिंग कॉम्पटीशन करने के लिए कहा है।

-हर स्कूल से टॉप फाइव एंट्री का सेलेक्शन किया जाएगा। इन्हें कैटेगरी वाइस सीबीएसई को भेजा जाएगा।

-ये एंट्री ईमेल के माध्यम से सीबीएसई को भेजी जाएगी। इसमें स्टूडेंट का नाम, क्लास स्पष्ट होना चाहिए।

मिलेगा कैश प्राइज भी

-तीन कैटेगरी में विनर्स का सेलेक्शन होगा। विनर्स को सर्टिफिकेट के साथ ही कैश प्राइज भी दिया जाएगा।

1.75 हजार का इनाम

- क्लास फ‌र्स्ट से फाइव तक के 25 विनर्स को दो हजार रुपए

- क्लास फिफ्थ से एर्थ तक के 25 विनर्स को तीन हजार कैश प्राइज

- क्लास नाइंथ से इंटर तक के 25 विनर्स को चार हजार रुपए

- सभी विनर्स को कैश प्राइज के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

टॉपिक

-व्हाट आई विश फार माए कंट्री

-हाउ आई कैन मेक माई स्कूल आ हैप्पी प्लेस

- वैलफेयर ऑफ माए सोसाइटी डिपैंड ऑन माई वैल बिंग

- द फंक्शन एंड इमपॉरटेंस ऑफ आ फ्री प्रेस ऑफ डैमोक्रेटिक सोसाइटी

- इंडिया, कैटेगरी थर्ड के लिए फंडामैंटल ड्यूटीज

- द चेंजिंग ऑफ रोल आफ सिटीजनशिप फरोम प्री-इंडिपैंडेंट इंडिया ऑफ टू द प्रेसेंट

- द रोल आई कैन प्ले इन माई कम्युनिटी टू अपहोल्ड

--------

इससे स्टूडेंट को देश के बारे में कितना आता हैं यह पता लगेगा। इसके साथ ही वह देश के प्रति जागरूक भी होंगे।

-डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर