15 दिसंबर से 31 जनवरी तक हो सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Meerut। सीसीएसयू ने कला, विज्ञान, कृषि में सीईटी ( संयुक्त प्रवेश परीक्षा) से अवमुक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। रजिस्टर्ड डाक से 10 फरवरी 2021 तक आवेदन पत्र सहायक कुलसचिव शोध के पास भेजना है। पीएचडी में सीधे प्रवेश के लिए सिर्फ विवि के नियमित शिक्षक, जेआरएफ, नेट, आइसीएआर, सीएसआइआर, गेट, सीसीएसयू से 55 फीसद अंक के साथ एमफिल उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही अर्ह होंगे।

ये है शुल्क

पीएचडी में आनलाइन आवेदन के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 500 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित है।

डीएससी और डीलिट में भी आवेदन

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पीएचडी पूरी कर ली है, और वे डीएससी या डीलिट करना चाहते हैं, तो वह भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्री-पीएचडी के लिए ये सीटें रिक्त

प्री पीएचडी के लिए अवमुक्त श्रेणी के लिए कुछ विषयों में सीट नहीं है। जिन विषयों में प्रवेश के लिए सीट है। उसमें वनस्पति विज्ञान में 74 सीट, जंतु विज्ञान में 97 सीट, केमिस्ट्री में 198, समाजशास्त्र में 63 सीट, भौतिक विज्ञान में 140, राजनीति में 128, अर्थशास्त्र में 85, अंग्रेजी में 110, गणित में 108, ¨हदी में 56, इतिहास में 65, संगीत में 12, मनोविज्ञान में 31, संस्कृत में 49, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्री¨डग में 34, डेयरी साइंस में 24, एजी एक्सटेंशन में 16, हार्टीकल्चर में 40, एजी इकोनोमिक्स 6, एग्रोनामी में 17, एजी केमिस्ट्री में 24 सीट रिक्त है।