इंचौली थाना क्षेत्र के गांव नंगला शेखू का मामला

पत्नी की हत्या का था आरोप

Meerut। इंचौली थाना क्षेत्र में पत्‍‌नी की हत्या में वांछित चल रहे पति ने एक मोबाइल टावर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्‍‌नी की हत्या का था आरोप

जानकारी के मुताबिक नंगला शेखू निवासी प्रकाश उर्फ चिंटू गोस्वामी मजदूरी करता था। बीती 30 दिसंबर को उसकी पत्‍‌नी नेहा की संदिग्ध की परिस्थितियों में मौत हो गई थी। प्रकाश के परिवार का कहना था कि नेहा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। लेकिन, नेहा के भाई धर्मेन्द्र गिरी पुत्र धनराज गिरी निवासी किला परिक्षितगढ़ ने नेहा के पति और ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए बीती 31 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद से चिंटू फरार था।

टॉवर पर लटका मिला शव

रविवार की सुबह सैनी गांव में में ओरियेंटल बैंक के पीछे स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर चिंटू का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार चिंटू ने फांसी लगाकर जान दी है।