आज से को चार केंद्रों पर लगाई जाएगी बूस्टर डोज

शुक्रवार को खुले थे स्लॉट कुछ ही देर में बुक

शुक्रवार को महीने का रिकार्ड टीकाकरण, 12 हजार 252 का वैक्सीनेशन

Meerut। 18-44 आयु वर्ग के लिए बूस्टर डोज का कार्यक्रम भी शुरू किया जा रहा है। 1 मई को जिन्होंने कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी, उनके 28 दिन पूरे होने पर 29 मई से बूस्टर डोज की व्यवस्था चार सेंटर्स पर की गई है। इनमें मेडिकल कॉलेज के दो, आवास विकास कार्यालय और सीजीएचएस हॉस्पिटल सूरजकुंड का एक-एक सेंटर शामिल है। 31 मई से यह चार केंद्र बढ़ाकर 12 कर दिए जाएंगे। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्लॉट उपलब्ध कराया गया था, लेकिन कुछ ही देर में फुल भी हो गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम के अनुसार दूसरी डोज के लिए भी स्लॉट बुकिंग आवश्यक है।

12 हजार का आंकड़ा पार

शुक्रवार को इस महीने का रिकार्ड टीकाकरण हुआ। पहली बार आंकड़ा 12 हजार के पार गया। गुरुवार को कुल 12 हजार 252 को टीका लगाया गया। इनमें 18-44 आयु वर्ग के 6222, जबकि 45 आयु वर्ग से अधिक उम्र के लोगों के दोनों डोज के टीके मिलाकर 6034 लगे। युवाओं में शुक्रवार को भी 80 फीसद के आसपास ही टीकाकरण हुआ। कुल पंजीकृत 7750 युवाओं में से 6222 ही टीकाकरण के लिए पहुंचे। सबसे कम टीका एक बार फिर पुलिस लाइन स्थित टीका केंद्र पर लगा। यहां 200 के सापेक्ष 120 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे।

टीकाकरण शिविर आज से

45 वर्ष से अधिक आयु के रोडवेज कíमयों को कोरोना का टीका भैंसाली बस अड्डे पर 29 और 30 मई को लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मेरठ डिपो के प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक जून से शिविर लगाने का आश्वासन दिया है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन मेरठ डिपो में कराए जा सकते हैं।

अब तक के टीकाकरण का हिसाब-किताब

आयु वर्गवार टीकाकरण

18 से 44: 129230

45 से 60: 194279

60 से ऊपर: 132783

पुरुष: 253126

महिला: 203163

कोविशील्ड: 481738

कोवैक्सीन: 67374

शुक्रवार को टीकाकरण की स्थिति

कुल टीकाकरण: 12252

कोविशील्ड: 11840

कोवैक्सीन: 412

18 से 44 आयु वर्ग: 6222

(सभी कोविशील्ड)

45 से ऊपर: 6034

ग्रामीण क्षेत्र: 4104

शहरी क्षेत्र: 1930

पहली डोज: 5559

ग्रामीण क्षेत्र: 3869

शहरी क्षेत्र: 1690

दूसरी डोज: 475

ग्रामीण क्षेत्र: 235

शहरी क्षेत्र: 240