- वीडीए में आयोजित नक्शा समाधान कैम्प में 250 मामलों की हुई सुनवाई

वीडीए सभागार में मंगलवार को हुए नक्शा समाधान कैम्प में 10 नक्शे पास किए गए, जिनसे 80.51 लाख का राजस्व मिला। वीडीए वीसी ईशा दुहन की मौजूदगी में आयोजित कैम्प में 250 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई हुई। 67 लोग कैम्प में पहुंचे और 71 एनओसी जारी की गई। कैम्प में नौ नए नक्शे जमा किए गए। कैम्प में ही 8.45 लाख रुपये लोगों ने जमा किए। वीसी ईशा दुहन ने बताया कि गुरुवार को नगर निगम में सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा वार्डो के नक्शों को जमा करने और पास करने के बावत कैम्प लगेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को कैम्प में पहुंचकर वीडीए के इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की।