वाराणसी (ब्यूरो)काशी में देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थल व मंदिर हैंप्रदेश सरकार पावन पथ सर्किट के मंदिरों का और वहां तक पहुंचने वाले पावन पथ का जीर्णोद्धार करा रही है, जिसका उद्घाटन पीएम के वाराणसी आगमन में प्रस्तावित हैपावन पथ सर्किट में दस यात्रा शामिल हैंइस यात्रा में पडऩे वाले 101 मंदिरों के साथ ही इस पथ में पडऩे वाले धार्मिक मान्यता वाले कुंड, तालाब, कूप, घाट, प्राचीन वृक्ष का भी जीर्णोद्धार व विकास किया गया हैकाशी की सीमा में प्रवेश करते ही आपको पावन पथ सर्किट की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगीपावन पथ का पुनरुद्धार लगभग 24.34 करोड़ रुपये से हुआ है

पावन पथों की जानकारी

पावन पथ सर्किट में सभी दसों पावन पथों की सम्पूर्ण जानकारी अंकित मिलेगीपावन पथ सर्किट में दस यात्राओं को शामिल किया गया हैइसमें अष्ट भैरव यात्रा, नौ गौरी यात्रा, नौ दुर्गा यात्रा, अष्टविनायक यात्रा, अष्ट प्रधान विनायक, एकादश विनायक यात्रा, द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा, काशी विष्णु यात्रा, द्वादश आदित्य यात्रा, काशी में चार धाम यात्रा हैयूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड वाराणसी के परियोजना प्रबंधक प्रवीण शर्मा के अनुसार पावन पथ और उससे जुड़े करीब 101 मंदिरों, तलाब, कुंड व अन्य स्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है

भव्य द्वार व स्तम्भ

पावन पथ यात्रा के प्रत्येक मार्ग के शुरुआत और यात्रा के अंतिम पड़ाव पर भव्य द्वार व स्तम्भ बनाया जाएगासाथ ही हाईवे व जंक्शन जैसे महत्पूर्ण जगहों पर प्रत्येक यात्रा के पथ की सुविधा के लिए सड़क पर स्टोनमार्कर, ग्राफिक्स के साथ साइनेज लगाए गए हैंरेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, प्रमुख घाटों, अंतरराज्यीय बस डिपो आदि जैसे प्रमुख स्थलों पर यात्रियों को सूचना प्रदान करने के लिए भी साइनेज व मैप लगा गए हैंयात्री पावन पथ पर रात में भी आसानी से जा सकेंइसके लिए बेहतर मार्ग, अच्छी लाइट, अच्छे विश्राम स्थल, लैंडस्केपिंग के साथ अन्य प्राकृतिक साज सज्जा की गई हैइस योजना के मूर्त रूप लेने से धार्मिक पर्यटन उद्योग नई उड़ान भरेगा.