वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 100 दिनों में रिकॉर्ड एवं बेमिसाल विकास एवं निर्माण कार्य कराए गए हैं, जिस पर 100 लाख रुपये अधिक खर्च हुआइसके अलावा जन-कल्याणकारी एवं जनहितकारी लाभार्थीपरक योजनाओं को मूर्त रूप देते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। 100 दिनों के अल्प समय में ही लोक कल्याण संकल्प पत्र के 130 में से 97 बिन्दुओं पर क्रियान्वयन कर एक बड़ा मील का पत्थर स्थापित किया गया हैइसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने लगभग 18 सौ करोड़ रुपए की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कियाजिसमें 553.76 करोड़ लागत की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1220.58 करोड़ लागत की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा.

678 समूह का गठन

ग्राम्य विकास विभाग की ओर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत समूह गठन के लिए प्राप्त लक्ष्य 383 के सापेक्ष 678 समूह का गठन किया गया। 1875 समूहों को स्टार्टअप फंड, 947 को रिवाल्विंग फंड, 616 को सामुदायिक निवेश निधि की स्वीकृति, 276 समूहों का सीसीएल कराया गया। 78 नये ग्राम संगठन और 2 नये संकुल संगठनों का गठन, 127 ग्राम संगठनों व 4 संकुल संगठनों को स्टार्टअप फंड निर्गत किया गयापीएम आवास योजना अन्तर्गत 510 आवास एवं सीएम आवास योजना अन्तर्गत 23 आवास पूर्ण कराये गयेश्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अन्तर्गत 20 लाख रुपये व्यय कर 04 कार्य पूर्ण कराये गये

135 कार्य पूर्ण

सांसद निधि योजना अन्तर्गत 108.50 लाख रुपये व्यय कर 12 कार्य एवं विधान मंडल क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 1714.30 लाख रुपये व्यय कर 135 कार्य पूर्ण कराये गयेमनरेगा अंतर्गत 100 दिनों में 8.23 लाख मानव दिवसों का सृजन हुआ है, जो लक्ष्य का 160 प्रतिशत हैस्वयं सहायता समूहों की 149 महिला मेटों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षणोपरांत मनरेगा कार्यों के पर्यवेक्षण पर लगाया गया हैजनपद में 82 अमृत सरोवरों पर जन भागीदारी द्वारा प्रथम चरण में निर्माण कार्य प्रगति पर हैकुल 93 चिन्हांकित खेल मैदानों में से 66 पर कार्य प्रगति पर हैजनपद में 281 व्यक्तिगत लाभार्थियों का चयन कर उन्हें इच्छित आय सृजन वर्धक परियोजनाएं व परिसंपत्तियां स्थापित की गयी है

955 आवास पूर्ण

जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से 645 प्रधानमंत्री शहरी आवासों के सापेक्ष 955 आवासों को पूर्ण किया गयापीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रथम लोन वितरण के लक्ष्य 550 के सापेक्ष 550 लाभार्थियों को एवं द्वितीय लोन वितरण के लक्ष्य 861 के सापेक्ष सभी 861 लाभार्थियों को लोन वितरण कराया गयास्वयं सहायता समूह गठन के लक्ष्य 104 के सापेक्ष 120 का गठन, रिवाल्विंग फंड वितरण के लक्ष्य 55 समूह के सापेक्ष 156 को वितरण और 24 समूहों के बैक लिकेंज लक्ष्य के सापेक्ष 28 समूहों का बैंक लिंकेज कराया गया.

विशेष मरम्मत

लोक निर्माण विभाग की ओर से 03 सम्पर्क मार्ग लागत 59.56 लाख, 4 सम्पर्क मार्ग लागत 3596.53 लाख का चौड़ीकरण, 01 सम्पर्क मार्ग लागत 35.64 लाख की विशेष मरम्मत की गयीजिला पंचायत की ओर से 07 तालाबों के सुन्दरीकरण कार्य के अनुबंध गठन की कार्यवाही गतिमान हैचिरईगांव में विद्युत पशु शवदाह गृह लागत 2.24 करोड़ रुपये का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया हैसीएम सामूहिक विवाह योजना में जनपद में लक्ष्य 250 के सापेक्ष कुल 326 जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें प्रति जोड़ों को 10 हजार रुपये की की वैवाहिक सामाग्री तथा वधू के खाते में 35,000 रुपये दिया गयाराष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 1399 लाभार्थियों की स्वीकृति करायी गयी तथा 700 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका हैमहिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत कुल 2315 नवीन लाभार्थियों का चयन तथा कुल लाभार्थी 62157 के सापेक्ष 24082 लाभार्थियों का आधार सिडिंग का कार्य कराया गयाकन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत आनलाईन प्राप्त आवेदन 9295 के सापेक्ष के 7068 को लाभान्वित किया गया.

वाराणसी के विकास को लेकर शासन ने विशेष प्लानिंग की हैइसी के तहत ताबड़तोड़ विकास कार्य हो रहे हैंजिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद गठित हुईवाराणसी, कुशीनगर श्रावस्ती एवं संकिसा में बुद्धिस्ट कांक्लेव का आयोजन किया गयावर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कुंभ के भव्य आयोजन के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 100 करोड़ रुपए की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है.

जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री