बाढ़ का पानी उतरने के बाद गंगा-वरुणा तटवर्ती मोहल्लों में जलजमाव और बरसात से खाली प्लाटों से भरा पानी डेंगू का प्रकोप बढ़ा रहा है। सोमवार को एएस-1 जांच में 11 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डेंगू संदिग्ध मानते हुए उनका इलाज किया जा रहा है.हालांकि अभी एलाइजा जांच के बाद ही उनके डेंगू पीडि़त होने की पुष्टि होगी। संदिग्ध डेंगू के मामले रामनगर के साहित्यनाका व मछरहट्टा, रमना, लंका, भगवानपुर, कोनिया व सीरगोवर्धन के हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक डेंगू पाजिटिव 76 केस सामने आ चुके हैं। वहीं एनएस-1 किट से जांच में 758 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.तीन घरों में मिले मच्छरों के लार्वा, नोटिस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान के तहत सोमवार को बालाजी नगर व सुसुवाही में जांच की गई। इस दौरान तीन घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। सभी को नोटिस दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जलजमाव वाले सात मोहल्लों व कालोनियों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराया गया। नगर निगम की टीम ने आठ सब जोन में फागिंग कराई।