- नक्शा समाधान दिवस में 103 लोग पहुंचे, 263 नोटिस की सुनवाई

वीडीए में मंगलवार को आयोजित नक्शा समाधान कैम्प में 11 नक्शे पास हुए, जिससे तीन करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई। सबसे खास बात यह रही कि मौके पर ही 1.99 करोड़ शमन शुल्क वीडीए कोष में जमा कराया गया। वीसी ईशा दुहन के मुताबिक कैम्प में 103 लोग पहुंचे। 263 नोटिसों की सुनवाई हुई। 48 एनओसी जारी की गई। 17 शमन मानचित्र जमा किए गए। वीसी ने कहा कि नक्शा समाधान कैम्प में मौके पर ही सभी तरह की रिपोर्ट लगाकर नक्शों को पास किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस कैम्प में पहुंचकर सरकार की योजना का लाभ लेने की अपील की।

कल नगर निगम में लगेगा कैम्प

वीडीए वीसी ने बताया कि गुरुवार को सिगरा स्थित इंजीनियरिंग विभाग के ड्राइंग सेक्शन में प्रथम तल पर कैम्प लगाया जाएगा जहां, भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर और जैतपुरा वार्ड से सम्बंधित नक्शों की सुनवाई करके नक्शे स्वीकृत किए जाएंगे। कैम्प सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा जहां, हर अनुभाग के कर्मी रहेंगे। वीसी ने बताया कि पब्लिक की सुविधा के लिए नगर निगम मुख्यालय में कैम्प लगाया गया है ताकि लोगों को कम दूरी तय करनी पड़ी और सुविधा से नक्शा पास हो सके।