वाराणसी (ब्यूरो)विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा बनी काशी की 15 हस्तियों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने बुधवार को सम्मानित कियाकैंटोनमेंट स्थित होटल क्लार्क में आयोजित अचीवर्स अवार्ड समारोह में करतल ध्वनि के बीच अवार्ड दिए गएसमारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि काशी की संस्कृति और सभ्यता की इस समय तूती बोल रही है और इसे पूरी दुनिया अपना रही हैश्रीकाशी विश्वनाथ धाम को देखने के लिए हर दिन लाखों लोगों की भीड़ काशी पहुंच रही हैपीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति की ही देन है विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूपइसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन पीएम ने सोचा और साकार भी करायाइसलिए अच्छा काम करने के लिए इच्छाशक्ति बहुत जरूरी हैसमाज में अच्छा काम करने वाली हस्तियां ही आज मंच पर सम्मानित हुई हैं.

किया दीप प्रज्जवलन

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डालिम्स सनबीम गु्रप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्टल के प्रेसीडेंट प्रदीप बाबा मधोक व डायरेक्टर पूजा मधोक, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉअंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय व मार्केटिंग हेड रमेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कियाइसके बाद बनारस में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा सम्मानित किया गयामंच का संचालन शिवम शुक्ला ने किया

इन हस्तियों से उम्मीद

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट समाज के लिए रोल मॉडल बन चुकी हस्तियों को सम्मानित कर प्रेरणा देने का काम करता हैदैनिक जागरण परिवार से हमारा बहुत पुराना लगाव हैआप जैसी हस्तियों से समाज को बहुत उम्मीद हैरोड सेफ्टी प्रोग्राम में आपकी सहभागिता से समाज को नई दिशा मिलेगीआपसे सुझाव की उम्मीद भी हैआपको सम्मानित होते देखकर समाज में और लोगों के अंदर अच्छे कार्य करने की भावना पैदा होगीसम्मानित होने वाली हस्तियों की भी कहानी होगीअपने अच्छे कार्य और प्रतिभा के बल पर ही आज इस मंच पर सम्मानित होने का मौका मिला है

शिक्षा से न करें समझौता

डालिम्स सनबीम गु्रप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्टल के प्रेसीडेंट प्रदीप बाबा मधोक बाबा ने कहा कि बच्चों के लिए शिक्षा व सेहत बहुत जरूरी हैयही दोनों चीज हैं, जो आपको आगे बढऩे में काफी मदद करती हैंबिना शिक्षा व सेहत के सफल जीवन की कल्पना बेमानी होगीइसलिए सभी अभिभावकों से अपील है कि बच्चों की शिक्षा व सेहत से कोई समझौता नहीं करेंबच्चों को क्वालिटी बेस्ट शिक्षा व सेहत जरूरी है.

ये हुए सम्मानित

सम्मानित होने वालों में राव आईएएस कोचिंग के डायरेक्टर अजित प्रकाश श्रीवास्तव, एडंवास मेडिकल इंजीनियरिंग के डायरेक्टर अजय दुबे, जी इंडस्ट्ीयूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट के डायरेक्टर अमित चौरसिया, भातखंडे काशी संगीत विद्यापीठ के डायरेक्टर अमित त्रिवेदी, द स्कालर्स होम के डायरेक्टर वीरभद्र सिंह, ध्येय आईएएस के डायरेक्टर दीपक सिंह, अदित्रि चिल्ड्रेन एवं डेंटल हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉनिधि सिंह, वामा सेंटर फार वुमेंस हेल्थ की डायरेक्टर डॉप्रज्ञा ओझा, त्रिवेणी ट्रामा सिटी के डायरेक्टर व कंस्ल्टेंट डॉशुभि राय, जयप्रकाश जीपी कॉलेज उमरहां के प्रबंधक डॉशिव प्रकाश सिंह, पंडित अरविंद राय ज्योतिष एवं वास्तु के डायरेक्टर पंडित अरविंद राय, यूनिफार्म एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रमोद कुमार, गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की डायरेक्टर सुशीला मौर्या, सीपीसी पॉवर की डायरेक्टर प्रिया मिश्रा, पॉपुलर इंडस्ट्ीयूट ऑफ मेडिकल फाउंडेशन के एकेडमिक डीन प्रोसुधाकर अनुमंथन, इंडियन ओवरसीज एजुकेशनल कंस्ल्टेंसी के डायरेक्टर राकेश शुक्ला, शर्मा इंश्योरेंस कंस्ल्टेंसी के फाइनेंशियल एडवाइजर प्रमोद शर्मा शामिल रहे.