वाराणसी (ब्यूरो)करंट की चपेट में आम पब्लिक या आवारा पशु ही नहीं आए, बल्कि बिजली विभाग में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी हैंपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में मजूदर यूनियन संघ के नेता जिउतलाल बताते हैं कि पिछले एक साल में अब तक करीब 8 संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है

केस-1

कपसेठी के महिमापुर गांव में पिछले साल जुलाई में बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गईयुवक ने आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों ओर बिजली का तार फैला रखा थाघटना के बाद थाने तहरीर देने के साथ बिजली विभाग में भी जानकारी दी थी

केस-2

मार्च 2023 में कबीर नगर स्थित तुलसी नगर कालोनी में बारिश के पानी में करंट उतर गया थाजिसकी चपेट में आने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई थीस्ट्रीट लाइट की वजह से पानी में करंट उतरा थाइस घटना से दो दिन पहले ही दो गायों की भी करंट लगने से मौत हो चुकी थीदोनों मृतकों को मुआवजा दिलाने के लिए बिजली विभाग में शिकायत की गई थी

ये तो सिर्फ दो केस हैइस तरह के 10 लोग और दर्जनभर से ज्यादा पशु पिछले एक साल में करंट की चपेट में आने से दम तोड़ चुके हैंइसके बावजूद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ओर से अब तक इन घटनाओं को रोकने को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गएबरसात के दिनों में तो सबसे ज्यादा घटनाएं होती हैअगर सड़क पर जलभराव हो गया और उसमें करंट उतर गया तो एक साथ कई लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं

8 संविदाकर्मियों की भी हुई मौत

करंट की चपेट में आम पब्लिक या आवारा पशु ही नहीं आएबल्कि बिजली विभाग में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी हैंपूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में मजूदर यूनियन संघ के नेता जिउतलाल बताते हैं कि पिछले एक साल में अब तक करीब 8 संविदा कर्मियों की करंट लगने से मौत हो चुकी हैउनका कहना हैं कि अभी तक जितने भी कर्मियों की मौत हुई हैइन सबका जिम्मेदार विभाग हैइन्हें पोल पर लाइन बनाने के लिए चढ़ा तो दिया जाता है, लेकिन सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं होती हैजबकि इसके लिए कई बार जिम्मेदारों को बोला जा चुका हैहालांकि, परमानेंट कर्मचारियों के पास सब व्यवस्था है

मुआवजे से पहले होती है जांच

बिजली विभाग के आंकड़ों की मानें तो जनवरी 2023 से अब तक बनारस जिले में करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी हैइसमें 10 आम पब्लिक तो 8 बिजली विभाग के संविदाकर्मी हैंइसके अलावा दर्जनभर से ज्यादा आवारा पशु हैमृतकों के परिजनों ने मुआवजे के लिए विभाग में आवेदन दिया थामुआवजे के तौर पर उन्हें 5 लाख रुपए क्षतिपूर्ति के रूप में दी जाती हैआवेदन मिलने के बाद उसकी जांच होती है, जिसमें यह स्पष्ट किया जाता है कि इस घटना मे बिजली विभाग की गलती थी या मृतक की स्वयं कीये स्पष्ट होने के बाद उसे मुआवजे की राशि दे दी जाती हैअभी तक आधे से ज्यादा लोगों को मुआवजा दिया गया है

अभी मुझे कार्यभार संभाले कुछ ही दिन हुए हैजिस किसी एरिया में भी करंट उतरने या तार कटे होने की वजह से मौते हुई हैं या तार लटक रहे हैंवहां जांच कराकर व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा

एके सिंघल, चीफ इंजीनियर-पीवीवीएनएल