वाराणसी (ब्यूरो)शिवपुर के जितेंद्र मिश्रा, सुंदरपुर के सतीश, पांडेयपुर की शालिनी, निराला नगर के आशुतोष के अलावा मयंक उपाध्याय, तरुण कुमार, शारदा, अजीत, वैभव समेत लगभग 70 हजार नये वोटर हैं, जो पहली लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगेचुनाव की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन वोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह हैइनके मन में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शंका भी हैमतदान तिथि से पहले वे यह जानना चाहते हैं कि मेरा वोट सही जगह तो पड़ रहा है न विकास भवन में रोजाना ऐसे करीब 40 युवा पहुंच रहे हैं, जो ईवीएम से वोट करने की प्रक्रिया को समझ रहे हैंसाथ ही ईवीएम की पारदर्शिता से जुड़े हर सवाल भी पूछ रहे हैं.

10 जनवरी से जागरूकता अभियान

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी दलों की ओर से ईवीएम और वीवीपैट की विश्वसनीयता को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग ने 10 जनवरी से विकास भवन में जागरूकता अभियान शुरू किया हैइस दौरान आने वाले लोगों को ईवीएम पर वोटिंग करके यह जांचने का विकल्प भी दिया जा रहा है, जिसमें वह इस बात की परख कर सकेंगे कि उन्होंने जिसको अपना वोट दिया है, वहीं ठीक जगह गया हैवीवीपैट पर उभरने वाली पर्ची से वह इसकी प्रामाणिकता को जांच सकेंगेकेंद्र प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से अब तक 1800 से अधिक वोटरों ने ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया समझी हैवीवीपैट पर उभरने वाली पर्ची से सही जगह वोट पडऩे की प्रमाणिकता भी जांची.

फैक्ट फीगर

3052354 कुल वोटर

1403428 महिला वोटर

1648752 पुरुष वोटर

45674 नये वोटर

42709 बुजुर्ग वोटर

सोशल मीडिया पर ईवीएम की पारदर्शिता पर तमाम सवाल उठाए जा रहे हैंइसमें कितनी सच्चाई है, यह जानने के लिए विकास भवन में आकर ईवीएम से वोट करने का डेमो दियाअब मुझे पूरा भरोसा है कि मेरा वोट सही जगह पड़ेगा.

प्रफुल्ल दुबे

अभी हाल ही में विपक्ष के बड़े नेता ने ईवीएम पर सवाल उठाया तो मन में शंका पैदा हो गयाइसे दूर करने के लिए ईवीएम प्रदर्शन केंद्र आयाडेमो के जरिए ईवीएम के जरिए वोट कियाईवीएम में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है.

देवेंद्र उपाध्याय

इस बार वोटर लिस्ट में मेरे नाम दर्ज हुआ हैपहली बार वोट करेंगेइसके पहले ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया जानने के लिए विकास भवन आया थायहां मौजूद स्टाफ ने अच्छी तरह से समझाया और डेमो के जरिए वोट भी कराया

यश विश्वकर्मा

बदलते दौर में ईवीएम से चुनाव कराना बहुत आसान हैबैलेट से वोटिंग की प्रक्रिया लंबी और समय की बर्बादी हैईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया समझी हैवीवीपैट पर उभरने वाली पर्ची से सही जगह वोट पडऩे की प्रमाणिकता भी जांची

कार्तिक कुमार

मतदान के प्रति वोटरों में जागरूक लाने के लिए 10 जनवरी से ईवीएम का प्रदर्शन किया गया हैईवीएम से वोट देने की प्रक्रिया समझने के लिए हर दिन 30 से 40 की संख्या में वोटर आ रहे हैंचुनाव की घोषणा होने तक यह अभियान चलता रहेगा.

दयाशंकर उपाध्याय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी