वाराणसी (ब्यूरो)समारोह में मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि सात मार्च को बनारस में मतदान है। यहां अधिकतर अचीवर्स युवा हैं, इनका योगदान मतदान में इसी उत्साह के साथ दिखेगा। ऐसी हमें उम्मीद है। इसके लिए हमें मिलजुलकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना होगा। हम सभी वोट करेंगे और बनारस को वोटिंग प्रतिशत में नंबर-1 बनाएंगे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अवार्ड न सिर्फ अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए और प्रोत्साहित करता है, बल्कि जिम्मेदारी देता है। जिम्मेदारी समाज में अपना योगदान बढ़ाने की। ताकि अन्य लोग भी इस ओर अवेयर हों। वह भी समाजसेवा के लिए आगे आएं।

दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमिश्नर दीपक अग्रवाल, दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, सनबीम गु्रप के चेयरमैन दीपक मधोक, दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉ। अंकुर चड्ढा, दैनिक जागरण के एडिटोरियल हेड भारती बसंत, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड मनोज वाष्र्णेय व मार्केटिंग हेड शिवम तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके बाद बनारस में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को कमिश्नर दीपक अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

ये हुए सम्मानित
सम्मानित होने वालों में व्हाइट स्टोन ब्रेसेस एंड डेंटल क्लीनिक की डॉ। राधा कटियार सिंह, स्माइल मुनिया की प्रणेता अंजली अग्रवाल, श्री हरे कृष्णा ज्वेलर्स के डायरेक्टर संतोष अग्रवाल, कवि एवं शिक्षक डॉ। प्रशांत सिंह, रोमा बिल्डर के एमडी आकाशदीप, रागिनी डाइग्नोस्टिक की डायरेक्टर डॉ। रीतु रागिनी, सेलेब्रियो ब्यूटी पॉर्लर एंड मेकअप एकेडमी के डायरेक्टर आनंद शर्मा, समर्पण गेस्ट्रो एंड लीवर क्लीनिक के डायरेक्टर डॉ। शेखर पुरी, सृजन आईएएस एकेडमी के एमडी सुनील श्रीवास्तव, आरआईटी के एडमिशन डायरेक्टर राकेश राय, बीबी नोग पूर्वांचल सिंगापुर प्री स्कूल फ्रेंचाइजी की डायरेक्टर प्रीति सिंह, संगीतकार देवव्रत मिश्रा, राव आईएएस के डायरेक्टर अजीत प्रकाश श्रीवास्तव, सी-4 एडुकेयर के डायरेक्टर राबिन जायसवाल, द फ्रैक्चर क्लीनिक एंड ट्रामा हास्पिटल सेंटर के डायरेक्टर डॉ। अभिनव अग्रवाल, अंगीठी रेस्टोरेंट के डायरेक्टर अभिलेष वर्मा, स्टूडियो-11 सैलून एंड स्पा नेवादा के डायरेक्टर राहुल चौरसिया, केशरी केमिकल्स एंड होम केयर के सीईओ दशरथ प्रसाद केशरी व द टॉपकान ऑप्टिक्स के डायरेक्टर सीएन पॉल थे।