- लगातार तीसरे दिने दो सौ के करीब मिले मरीज, एक हजार से ज्यादा मरीज पिछले छह दिनों में पाये गये

- इलाज के दौरान दो पेशेंट की गयी जान

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में शनिवार को भी बड़ा इजाफा हुआ। लगातार तीन दिनों से दो सौ ज्यादा मरीज मिलने के बाद चौथे दिन 196 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 4261 हो गई है। इसमें करीब 25 प्रतिशत यानी 1000 से ज्यादा मरीज पिछले छह दिनों में ही मिले हैं। शनिवार को महमूरगंज और सिगरा के रहने वाले दो और लोगों की मौत भी हुई है। अब वाराणसी में कोरोना से मौत की संख्या 79 हो गई है। शनिवार सुबह 109 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाम में 87 और लोग संक्रमित मिले। 138 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसमें 106 होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे लोग स्वस्थ हुए और 32 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इससे स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 2343 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1839 है।

इन एरिया से मिले मरीज

सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के अनुसार शनिवार को बीएचयू से 2250 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 196 पॉजिटिव पाए गए। चंद्रा रेजिडेंसी हुकुलगंज-3, मरदहा बाजार, अस्सी घाट भारत विद्यालय, छित्तपुर कालोनी बड़ी गैबी-2, कोनिया, मवइया सारनाथ, सुकुलपुरा महमूरगंज, बुद्ध विहार सारनाथ, पुराना पान दरीबा, कमच्छा-2, हुकुलंगज-7, यूपीएचसी मंडुवाडीह-4, पंचक्रोशी यूपीएचसी-1, शिवपुर, सोनकर बस्ती खोजवा, बड़ी पियरी पीएचसी-2, ककरमत्ता, खोजवा बाजार, खागांव शक्ति नगर, लल्लापूरा खुर्द, जगतगंज यूपीएचसी-3, माधोपुर यूपीएचसी-3, सिकरौल-3, रमाकांत नगर-2, हबीबपुरा-3, राजभर बस्ती सुंदरपुर, सीएचसी रजवारी, बेलवा-2, देईपुर सीएचसी-4, पीएचसी हुकुलगंज-3, शिवपुरी कालोनी, भतपुरवा, करधना, रैसी रामपुर, भदैनी, सिगरा, धर्मवीर कालोनी दुर्गाकुंड, यूपीएचसी सारनाथ, यूपीएचसी पांडेयपुर, परमहंस नगर-3, संजय नगर कालोनी, अशोक नगर-2, यूपीएचसी गोलगड्डा, मोहनिया, खालीसपुर, गिलट बाजार-2, कृष्णा नगर दुर्गाकुंड, भेलपुर, दैनिक जागरण यूपीएचसी, वरुणा विहार कालोनी, गोलघर कचहरी, मैदागिन, पीएचसी अराजी लाइन, पत्रकारपुरम-6, बनारस क्लब, राजातालाब, गोविंद नगर, रामयेपुर, बेनियाबाग, रामजानकी कालोनी धाम, सलालपुर, जेडी नगर, बंगाली टोला, अप्पूघर कालोनी कमच्छा, बड़ी पियरी, सुरसौली भोजूबीर, वीडीए कालोनी बड़ी गैबी, राजा बाजार नदेसर-2, मिश्रिर पोखरा, आनंद नगर बाबतपुर, धर्मवीर नगर सुसवाही, इंडियन प्रेस कालोनी मलदहिया, सिंह हास्पिटल, परशुरामपुर, कनकपुर, अस्सी, लंका, श्रीराम नगर कालोनी-2 नरिया, बीएचयू, मंडुवाडीह, सिगरा-2, बेलवरिया, शिवम काप्लेक्स-2, गोपालगंज जैतपुरा, रमना, बिरभानपुर, गुप्ता इन नदेसर, करौंदी अंबडेकर गांव, दौलतपुर, मनेहारी टोला लक्सा, आशीर्वाद आनंद नगर कंदवा, सिद्धगिरी बाग, लहरतारा, असरफी नगर फेज-3, सथवा सारनाथ, सीएचसी चोलापुर, बराई चौबेपुर, रोहनियां, देवराई कनकपुर, बासुपुरा कोतवाली, राजेंद्र विहार कालोनी नेवादा-3, मंगारी, मीरापुर बसई, चौकाघाट पानी टंकी, ज्ञानवापी बैंक-6, गढ़वासी टोला, अकाश गंगा लहरतारा-2, ईएसआईसी हास्पिटल में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

8231 की रिपोर्ट आनी बाकी

सीएमओ के अनुसार अब तक वाराणसी में 63227 लोगों का सैम्पल लिया गया है। 55893 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें 51632 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 8231 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। शनिवार स्वासथ्य विभाग की टीम जनपद में विभिन्न जगकों से कुल 2444 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया है। संक्रमितों की संख्या 4261 हो गई, जबकि एक्टिव केस 1839 है। शनिवार को बीएचयू में रानीपुर महमूरगंज की रहने वाली 35 वर्षीय महिला और एपेक्स हास्पिटल में नेहरू नगर सिगरा के 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।