वाराणसी (ब्यूरो)। अब रात में 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कफ्र्यू लागू रहेगा। इसका पूरी सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, शनिवार को ओमिक्रॉन के 77 केस मिलने के बाद इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइस, बीएचयू के एमआरयू लैब के शोधकर्ताओं की मानें तो कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

एक्टिव केस 1378
वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर अब पूरी तरह से आ चुकी है। रविवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों की कुल संख्या अब 1378 हो गई है। वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढऩे के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। रविवार को संक्रमित मरीजों में फिर अधिक संख्या ट्रामा कैंपस से मिली है।

दो से 14 सात के बच्चे संक्रमित
रविवार को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 12 बच्चों की उम्र 2 से 14 साल के बीच रही। रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अगर इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटीव पाया गया तो उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा। वाराणसी में अब तक एक्टिव मिले 1011 केस में महिलाओं की संख्या शनिवार को 160 रही।


इन स्थानों पर मिले संक्रमित
आज सबसे अधिक केस बीएचयू के ट्रामा सेंटर में पाए गए। इसके अलावा बीएचयू कैंपस के अलावा लंका, सिगरा, छित्तुपुर, अखरा, पहडिय़ा, परमानंदपुर, दारानगर, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, महमूरगंज, रोहनिया, चौकाघाट, लहरतारा, शिवपुर, जियापुर, दुर्गाकुंड, अशोक विहार, भगवानपुर, रथयात्रा, सामनेघाट, जवाहर नगर, गोविंदपुर आदि इलाकों से हजारों लोग संक्रमित मिले हैं।


9 जनवरी को ये रहा हाल
कोविड जांच - 6126
सैंपल कलेक्ट - 5491
रिपोर्ट बाकी - 3254
महिला - 155
बुजुर्ग - 38
बच्चे - 12


पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
5 जनवरी - 120 केस
6 जनवरी - 174 केस
7 जनवरी - 210 केस
8 जनवरी - 390 केस
9 जनवरी - 375 केस