वाराणसी (ब्यूरो)सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 552 सत्रों में कुल 31,097 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 9,212 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 20,672 लाभार्थियों को दूसरी डोज, 1,213 लोगों को प्रीकाशनरी डोज लगी। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 2,169 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 20,079 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 5,020 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 2,596 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

अब 101.5 प्रतिशत
सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 52,59,642 कोरोना डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 30,15,204 (101.5 प्रतिशत) पहली डोज व 20,29,006 (68.3 प्रतिशत) दूसरी डोज एवं 18,087 प्रीकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही अब तक 1,97,345 (76.5 प्रतिशत) टीनेजर्स को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

39 हफ्ते बाद प्रीकॉशनरी डोज
कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे एवं प्रसार को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने जनपद के समस्त हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को समय से प्रीकॉशनरी डोज लगवाने के लिए निर्देशित किया है। डीएम के अनुसार कोविड से सुरक्षा, बचाव, मेडिकल प्रोटोकॉल एवं शासनादेश के क्रम में समस्त हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज लगने के नौ माह या 39 हफ्ते बाद प्रीकॉशनरी डोज जरूरी है।