वाराणसी (ब्यूरो)जनपद में 33 हजार पेंशनधारकों ने आधार को आवेदन से लिंक नहीं कराया है, जिससे इनकी पेंशन रुक सकती हैआधार लिंक कराने पर ही इन पेंशनधारकों की पेंशन जारी होगीजनपद में 63 हजार से अधिक दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशनधारक हैंतीनों पेंशन योजना महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग और दिव्यांगजन कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित हैंअभी तक करीब 30 हजार लाभार्थियों ने ही आधार को आवेदन से लिंक (सीडिंग) कराया हैकरीब 30 हजार से अधिक ने अभी तक नहीं कराई है़, जिससे इन पेंशनधारकों की अक्टूबर में जारी होने वाली किस्त रोकी जा सकती है.

नहीं पहुंचेगा लाभ

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो पेंशनधारक 31 सितंबर तक आधार सीडिंग नहीं कराएंगे, उनके बैंक खाते में पेंशन का लाभ नहीं पहुंचेगापेंशन योजना के तहत पेंशन का भुगतान आधार आधारित प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, जो पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा हैशासन की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होता है, जिसे डालने के बाद आधार सीडिंग का कार्य पूरा किया जाता है.

500 से ज्यादा आवेदन होंगे निरस्त

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आधार सीडिंग का कार्य पूरा होने पर एक हजार से ज्यादा की पेंशन कटेगी, जो आवेदन गलत होंगे या मृत्यु हो गई होगीवह सभी आवेदन निरस्त हो जाएंगेइससे अपात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगावहीं जिनके फोन नंबर आधार से लिंक नहीं हैं, उन्हें प्रक्रिया पूरी कराने में दिक्कत आ रही हैआधार अपडेट कराने के बाद ही आवेदन को आधार से लिंक करा सकेंगे.

रुक सकती है किस्त

वित्त वर्ष 2022-23 की तीन हजार रुपये की पहली किस्त जुलाई में जारी की गई थीजुलाई, अगस्त और सितम्बर तक की दूसरी किस्त अक्टूबर में जारी होगीअभी तक करीब 33 हजार लाभार्थियों की आधार सीडिंग नहीं हो पाई हैऐसी स्थिति इन लोगों की किस्त रुक सकती हैइसके लिए पेंशनधारकों को भी एडवाइजरी जारी की गई है.

आधार लिंक नहीं कराने वाले पेंशनधारक 31 सितंबर तक आधार लिंक करा लेंआधार लिंक नहीं कराने पर पेंशन का लाभ न मिलने की जिम्मेदारी पेंशनधारक की होगीअभी तक लगभग 30 हजार पेंशनधारकों ने ही आधार लिंक कराया है.

एसएस पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी