- लंका पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिहार से ओडिशा ले जाए जा रहे 35 टन गेहूं के ट्रक सहित वाराणसी में गायब करने वाले कोई बदमाश नहीं, बल्कि ट्रक चालक निकले। इस मामले में लंका पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने अपने तीन साथियों की मदद से रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फर्म को डेढ़ लाख रुपये में 35 टन गेहूं बेंच दिया था।

दर्ज कराया था मुकदमा

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के सुभाष नगर निवासी ट्रांसपोर्टर कुलवेंदर सिंह ने 28 जून 2021 की रात लंका थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। कुलवेंदर द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार बिहार के कुदरा से 35 टन गेहूं ओडिशा के कटक ले जाने की बुकिंग की थी। गेहूं ले जाने के लिए उन्होंने आजमगढ़ के तहबरपुर थाना के महुआर गांव निवासी विजय कुमार यादव को कहा। विजय ट्रक का मालिक और चालक दोनों है।