वाराणसी में कोरोना संक्रमण एक फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। हालांकि पाजिटिव के बढ़ते मामलों के बीच तीसरे चरण का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को जिले में 3565 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 5090 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। यानी लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसदी टीकाकरण हुआ।

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के अनुसार तीसरे चरण में 60 वर्ष के ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शनिवार को 26 केंद्रों पर 3565 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई है, जो 70 फीसदी ही रहा। सीएमओ ने बताया कि 3112 लाभाíथयों को पहली डोज और 453 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं 60 वर्ष से ऊपर 2137 व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 516 लाभाíथयों को कोविड का पहला टीका लगाया गया।