- टारगेट 5360 टीका लगाने का था, लेकिन 70 फीसदी लोग ही आए

वाराणसी में कोरोना संक्रमण ने एक फिर पांव फैलाना शुरू कर दिया है। सोमवार को 24 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। इसको देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। पाजिटिव के बढ़ते मामलों के बीच थर्ड फेज का टीकाकरण तेजी से चल रहा है। मंगलवार को जिले में 3735 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने 5360 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था।

3222 को लगाई दूसरी डोज

डीएम कौशलराज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के अनुसार तीसरे चरण में 60 वर्ष के ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। मंगलवार को 3735 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है। जिनमें 3384 लाभाíथयों को पहली डोज और 351 लाभाíथयों को दूसरी डोज लगाई गई। वहीं 60 वर्ष से ऊपर 2312 व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 560 लाभाíथयों को कोविड का पहला टीका लगाया गया।

नोडल अधिकारियों संग की बैठक

टीकाकरण के बाद सीएमओ ने कोविड कमांड सेंटर पर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। वीएस राय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर व 45 से 59 साल के वह लोग जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण शुरू किया गया है।