वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में साड़ी व्यापारी द्वारा बड़े स्तर पर टैक्स चोरी का मामला सामने आया हैसेल्स एंड टैक्स विभाग की वाराणसी यूनिट की 22 सदस्यों की टीम ने साड़ी व्यापारी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापा माराइस दौरान अधिकारियों को कई तरीके की अनियमितताएं मिलींकारोबारी ने 4 करोड़ का माल कच्चे बिल पर की सेल कर दियाइस पर विभाग ने 35 लाख का जुर्माना लगाया है.

2017 से कर रहा था टैक्स चोरी

डिप्टी कमीश्नर जेपी मौर्य ने बताया कि व्यापारी की शहर में दो फर्म ताज स्टेट एवं ताज स्टेट क्लासिक हैव्यापारी द्वारा साड़ी पर टैक्स की चोरी की घटना 2017 से ही की जा रही थीपहले सरकार ने साड़ी व्यवसाय को टैक्स से बाहर रखा थाफिर 2017 में टैक्स के दायरे में रख दिया थाउक्त व्यापारी धड़ल्ले से अपनी सभी फर्मों से व्यवसाय करता था और फाइल को मेंटेन नहीं करता थाइसकी वजह से वह टैक्स से हमेशा बच निकलता था.

कच्चे बिल पर करता था खेल

व्यापारी के द्वारा कच्चे बिल पर चोरी का खेल किया जाता थाजब भी व्यापारी के यहां से कोई भी साड़ी खरीदता था तो उसे पक्का बिल नहीं देता थाइसके साथ थोक व्यवसायी को भी वह पक्का बिल नहीं देता थाइस वजह से उसकी सेलिंग को सेल्स एवं टैक्स विभाग ट्रेस नहीं कर पा रहा थाइस कारण व्यापारी धड़ल्ले से टैक्स चोरी को अंजाम देता था.

विभाग ने एक साथ मारे छापे

सेल्स एंड टैक्स विभाग के अधिकारियों ने टैक्स चोर को गिरफ्त में लेने के लिए उसके सभी ठिकानों पर एक साथ छापा माराअधिकारियों की संयुक्त टीम ने ताज स्टेट के रविन्द्रपुरी, हेड आफिस भेलुपूर, बुधविहार कैंट, क्लासिक लहरतारा में कार्रवाई करते हुए 4 रजिस्टर कंप्यूटर एवं अन्य 10 अभिलेखों को एक साथ जब्त कर लिया हैइन सभी प्रमाण पत्रों की अधिकारियों द्वारा जांच जारी है.

अल्टीमेटम के साथ रिकवरी

साड़ी व्यापारी के सभी ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने 4 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ीइसके बाद व्यापारी को अल्टीमेटम का नोटिस देते हुए तुरंत रिकवरी करनी शुरू कर दीइसके बाद 10 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से व्यापारी से टैक्स चोरी के एवज में 35 लाख रुपये जमा कराए जा चुके हैैं.

टीम में ये थे शामिल

टैक्स चोरी की गोपनीय सूचना पर छापामार कार्रवाई के लिए जोन प्रथम के एडिशनल कमिश्नर प्रिंस कुमार ने टीम का गठन कियाइसमें ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर रेणू गौतम, ज्वाइंट कमिश्नर एसबी सिंह, डिप्टी कमिश्नर जेपी मौर्य समेत 22 सदस्य शामिल थे

वर्जन

अधिकारियों द्वारा बड़ी सजगता से कार्रवाई की गई हैजब्त किए गए प्रपत्रों एवं अभिलेखों की जांच कार्यालय में की जा रही हैव्यापारी से 35 लाख रुपये जमा करा लिए गए हैैंइसके बाद अग्रिम कार्रवाई जारी रहेगी.

मिथिलेश कुमार शुक्ला, एडिशनल कमिश्नर, जोन प्रथम, वाराणसी