805 लाभाíथयों के बने आयुष्मान गोल्डन कार्ड

881 व्यक्तियों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया

सीएम के हाथों से शुरू आरोग्य मेले के दौरान रविवार को समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गई। उपचार, परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि जिले के समस्त आरोग्य मेले में कुल 4193 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 1482 पुरुषों, 2123 महिलाओं और 588 बच्चों को देखा गया। इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 2459 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 881 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया।

31 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया

स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 805 लाभाíथयों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इसके अलावा 47 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, 49 लिवर, 280 मरीज श्वसन, 366 उदर, 264 मधुमेह, 511 त्वचा संबंधित मरीज, 19 टीबी संभावित मरीज, 105 एनीमिक, 180 हाईपेर्टेंशन, 1 कैंसर, 292 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 1693 अन्य रोगों के मरीज देखे गए। इन मेलों में कुल 51 मरीजों को संदíभत किया गया। इसके अलावा 82 मरीजों की आंखों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 25 मरीजों को सर्जरी, 7 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, 1 मरीजों को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया। मेले में कुल 31 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर एवं 731 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।