बीएचयू में टीचिंग के 422 पोस्ट व नान टीचिंग के 3695 पोस्ट खाली हैं। टीचिंग में 2104 पोस्ट में से 422 और नान टीचिंग के 8846 में से 3695 पोस्ट पर कोई कर्मचारी नहीं है। भाजपा से राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर की ओर से राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी। बीएचयू में करीब 32 हजार छात्र पढ़ाई करते हैं वहीं फैकल्टी की कमी शिक्षक और छात्र अनुपात को असंतुलित करते हैं। हाल ही में आए क्यूएस रैंकिंग में पहली बार बीएचयू शीर्ष एक हजार शैक्षणिक संस्थानों से बाहर हो गया। इसमें इस अनुपात का कम होना बहुत बड़ा कारक था। अन्य यूनिवर्सिटी की बात करें तो नेशनल संस्कृत यूनिवíसटी में टीचिंग और नान टीचिंग में पांच पद ही खाली हैं। जबकि जेएनयू में 308, दिल्ली यूनिवíसटी में 846, जामिया में 207, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 291, इलाहाबाद यूनिवíसटी में 598 और लखनऊ स्थित भीमराव आंबेडकर यूनिवíसटी में 42 शिक्षकों के पद खाली हैं।