वाराणसी (ब्यूरो)चौक पुलिस ने बुधवार की सुबह आपत्तिजनक पोस्टर लगाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लियाउनके पास से 1003 पोस्टर बरामद किए गएपुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों में विश्व वैदिक सनातन संघ के पदाधिकारी शामिल हैंपुलिस ने बुधवार को उन्हें एसीजेएम प्रथम के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया.

चौक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र के अनुसार बेनियाबाग कूड़ाघर के पास कुछ लोग दीवार पर पोस्टर लगा रहे थेकांस्टेबल सूरज पाल व आलोक ने देखा तो इसकी जानकारी अधिकारी को दीमौके पर जाकर जांच की गई तो आपत्तिजनक पोस्टर मिलेज्ञानवापी से संबंधित पोस्टर पर संतोष कुमार ङ्क्षसह की फोटो छपी हुई हैएसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर जांच कीपोस्टर चिपकाने वाले बेनियाबाग के सोनू, नेवादा (चितईपुर) के संतोष कुमार ङ्क्षसह, चेतगंज के तेलियानाला निवासी अमन सरोज, संतोष व मोहन पासी को गिरफ्तार कर लिया गयाइनके पास से पोस्टर व उसे चिपकाने के सामान बरमाद हुए

ज्ञानवापी मामले में याचिका कर रखी है दाखिल

पुलिस के मुताबिक संतोष कुमार ङ्क्षसह विश्व वैदिक सनातन संघ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सोनू जिलाध्यक्ष हैसंस्था के प्रमुख जितेंद्र ङ्क्षसह विसेन हैंइन्होंने ज्ञानवापी-शृंगार गौरी मामले में अदालत में याचिका दाखिल की हैवहीं इस बारे में विसेन का कहना है कि पुलिस ने साजिश के तहत उनसे जुड़े लोगों को फंसाया हैसंतोष कुमार ङ्क्षसह अपने घर पर थे और पुलिस ने उन्हें बुलाकर गिरफ्तार किया है जबकि उनकी गिरफ्तारी पोस्टर लगाते हुए दिखाई जा रही हैउनके घर पर होने का वीडियो फुटेज भी है जो कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगाकुछ दिनों पहले आदमपुर पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्टर लगाते हुए हनुमान फाटक से दो लोगों को गिरफ्तार किया थाउनके पास से नुपूर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे पोस्टर बरामद हुए थे.