वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में सोमवार को आठ विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में ग्रामीण वोटर्स ज्यादा उत्साहित दिखेइसकी वजह से ओवरऑल वोटिंग प्रतिशत 58.80 तक पहुंचायह आंकड़ा पिछले चुनाव में हुए वोटिंग प्रतिशत से कम हैइस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने 80 पार का नारा दिया था, लेकिन ये 58.80 पर आकर ही अटक गयावोटिंग के दौरान ईवीएम में खराबी, वोटर लिस्ट से नाम गायब, सुरक्षा जवानों से नोकझोंक समेत कई कंपलेन सामने आए, लेकिन इन सब को छोड़ दें तो कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण हुआपिछले चुनाव की तरह इस बार भी शहरी वोटर्स पिछड़ते नजर आएशिवपुर व सेवापुरी में सबसे अधिक वोटिंग हुई, जबकि शहरी सीट कैंट व दक्षिणी में सबसे कम मतदान हुआ.

फस्र्ट टाइम वोटर्स में उत्साह

फस्र्ट टाइम वोटर्स खासे उत्साहित दिखेवाराणसी की सभी आठ सीटों पर पहली बार वोटर बने युवाओं में जबर्दस्त उत्साह दिखासुबह के वक्त जहां सीनियर सिटीजंस ने जिम्मेदारी संभालीवहीं दोपहर से लेकर शाम तक महिलाओं और युवा लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर आएकई बूथों पर बुजुर्ग महिलाएं अपने संगे-संबंधियों के साथ वोट देने पहुंचीमुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बूथों पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी रहीइनकी अपेक्षा अन्य बूथों पर महिलाओं में इतना उत्साह नहीं दिखा

इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

आखिरी चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैइनमें शिवपुर से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, उत्तरी से राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, दक्षिणी से राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी हैंइन तीन सीटों पर सभी मंत्रियों को सपा गठबंधन से जबर्दस्त टक्कर मिल रही हैइसी तरह तीन पूर्व मंत्री भी मैदान में हैं, जिसमें सेवापुरी से राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र पटेल, पिंडरा से अजय राय और अजगरा से रघुनाथ प्रसाद शामिल हैंये तीनों प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वियों को जबर्दस्त टक्कर दे रहे हैं

सख्त रही सुरक्षा, तीखी बहस भी

वाराणसी के सभी 1248 पोलिंग सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी थीरविवार शाम ही सभी जगहों पर अद्र्धसैनिक बलों व सीआरपीएफ के जवानों ने पोलिंग सेंटर्स को अपने कब्जे में ले लिया थासोमवार सुबह सात बजे से सशस्त्र सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान सम्पन्न हुआकरीब 20 से 30 केंद्रों पर वोटिंग के दौरान सुरक्षाबलोंं से प्रत्याशियों के अलावा वोटरों की तीखी बहस भी हुईईवीएम ने दिया धोखा

इस बार भी कई जगहों पर ईवीएम ने धोखा दियाराज्यमंत्री एवं उत्तरी से प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल ने अपने परिवार के साथ गवर्नमेंट गल्र्स इंटर कॉलेज, मलदहिया में वोट डाला, लेकिन ईवीएम खराब होने के कारण उन्हें करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वोट डाल पाएइसके अलावा यूपी कालेज के बूथ-28 व किशनपुर पर ईवीएम खराब हो गई थी, जिससे कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित थाइसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर ईवीएम खराब होने का मामला सामने आया

पत्नी ने दूसरे दल के प्रत्याशी को दिया वोट, पति का फूटा गुस्सा

वाराणसी में सातवें चरण में सोमवार को वोटिंग हुईइस दौरान पिंडरा में पति के आदेश का पालन नहीं करने पर बखेड़ा खड़ा हो गयापत्नी ने पति के कहे अनुसार वोट नहीं डाला तो उसके क्रोध का सामना करना पड़ गयाहालांकि पत्नी ने यह तो नहीं बताया कि उसने किसे वोट दिया है लेकिन बूथ के बाहर आने के बाद पति के पूछने पर भी वह चुप रह गई तो पति का गुस्सा फूट पड़ामामला पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बीकापुर प्राथमिक विद्यालय का हैयहां के बूथ संख्या 137 पर पति-पत्नी वोट डालने पहुंचे थेपति लम्बे समय से एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के साथ प्रचार प्रसार में लगा थासोमवार को वोट डालकर पत्नी बाहर निकली तो पति ने पूछ लिया किसे वोट दियापत्नी कुछ नहीं बोली और चुपचाप घर चली गईउसकी चुप्पी ने पति का शक बढ़ा दिया और पीछे-पीछे घर पहुंच गयापति ने दोबारा घर पर पूछा तो पत्नी ने दूसरी पार्टी को वोट देने की बात कह दीइस पर पति का गुस्सा फूट पड़ा और पत्नी की पिटाई शुरू कर दीपरिजनों ने किसी तरह पत्नी को बचाया और दोनों को समझायाबताया जा रहा है कि महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य है.

नीलकंठ तिवारी की नोकझोंक

दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कोनिया प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर डॉनीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुईनीलकंठ तिवारी अपने समर्थकों के साथ बूथ की ओर जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकाइससे वह नाराज हो गएउन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा मंत्री को पहचानने से इंकार करने पर विवाद बढ़ गयादोनों ओर से बहस हुईहालांकि, थोड़ी ही देर बाद मामला शांत हो गया

मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं

कैंट विधानसभा के कमच्छा स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल सब इंस्पेक्टर आईटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिए जाने पर माहौल तल्ख हो गयाइस दौरान सब इंस्पेक्टर आईटीबीपी ने यह कहते हुए एक उम्मीदवार को रोक दिया कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूंमुझे नियमों की पूरी जानकारी हैव्यवस्था बिगडऩे पर डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्वाचन नियमों के उल्लंघन पर चमन लाल को कार्यमुक्त कर दियाइनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ व पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया.