वाराणसी (ब्यूरो)अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी और भी हाईटेक होगीसिटी को डेवलप करने के लिए देश के कई राज्यों के बिल्डरों की जुटान 7 से 9 जनवरी तक बड़ालालपुर टीएफसी में होगीसभी बिल्डरों के आने का एक ही परपज है कि न्यू इंडिया समिट प्रोग्राम में शिरकत और काशी में इन्वेस्ट करनाफिलहाल प्रोग्राम होने को अभी एक महीने का समय है, लेकिन पूर्वांचल के बिल्डर्स एसोसिएशन ने अभी से तैयारियां करनी शुरू कर दी है ताकि काशी में अच्छा-खासा निवेश हो सके.

डेवलपर्स खीचेंगे खाका

क्रेडाई पूर्वांचल के संरक्षक अनुज डिडवानिया ने बताया कि क्रेडाई न्यू इंडिया समिट देश के कई राज्यों से 800 डेवलपर्स ने शामिल होने के लिए हामी भरी है और लोगों के भी फोन आ रहे हंैकाशी का विकास और बाबा विश्वनाथ धाम की भव्यता को देखने के लिए सभी बिल्डर्स जनवरी में आ रहे हंैयहां के विकास कार्यो को भी देखेंगे और किस सेक्टर में इन्वेस्ट करना हैइस पर भी मंथन करेंगे

चुनौतियों का समाधान

कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) क्रेडाई न्यू इंडिया शिखर सम्मेलन के 5वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैंक्रेडाई पूर्वांचल के अध्यक्ष आकाशदीप ने बताया कि देश में डेवलपर्स के सामने जो चैलेंजेज आ रहे हैं उसके समाधान पर भी मंथन होगादेश के डेवलपर्स काशी ही नहीं पूरे पूर्वांचल में इन्वेस्ट के लिए तैयार हैैंबस उनको बताने की जरूरत है

यह होंगे शामिल

प्रोग्राम उद्योग, शिक्षा जगत, सलाहकार, प्रेरक वक्ता और सरकारी हितधारकों के प्रमुख वक्ता शामिल होंगेयह सभी विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि साझा करेंगे, जैसे विकास से संबंधित चुनौतियों का समाधान, दक्षता बढ़ाने के लिए उभरते तकनीकी रुझान, छोटे और मध्यम डेवलपर्स की भविष्य की संभावनाएं और पारिवारिक व्यवसायों के सामने आने वाली चुनौतियांयह आयोजन भरपूर ज्ञान और सुझाव को साझा करेंगे.

दुनिया के लिए नजीर

काशी का विकास दुनिया के लिए नजीर बन गई हैइसलिए देश ही नहीं विदेश के भी डेवलपर्स यहां के डेवलपमेंट को देखना चाहते हैंइसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम को किस तरह से भव्य बनाया गया है वह भी देखेंगेशहर के सुनियोजित विकास कैसे हो सके, इस पर भी सभी बिल्डर्स अपने-अपने विचार रखेंगे.

तैयारी में जुटी टीम

क्रेडाई के पदाधिकारी 2 दिन से काशी में थे और पूरी तैयारियों का जायजा लियाइसमें शोभित मोहन, जगदीश बाबु, तमल घोषाल, हसीब अहमद, नवीन गोयल, सचिव हरि कृष्णा शामिल थेइसके अलावा कई राज्यों से क्रेडाई के पदाधिकारी आए थेस्थानीय टीम में अभिनव पांडे, आकाश दीप, दीपक बहल, अनुज डिडवानिया, अरुण अग्रवाल, जितेंद्र सिन्हा, प्रशांत केजरीवाल, विजय मिश्रा, राम गोपाल सिंह, वीके मालू, शरद अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, संतोष राणा, राजेंद्र पांडे, हेमंत अग्रवाल, विभव जैसवाल, हर्ष जैन, संजय जैसवाल, अम्बर जैन, शुभम डिडवानिया, अभिषेक अग्रवाल, राज सिन्हा, अमित सिंह, राजन खन्ना, जितेंद्र सिंह, निशित पांडे, अवध किशोर सिंह, पीके श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह शामिल है.

काशी में प्रोग्राम होने से शहर का सुनियोजित विकास होगाडेवलपर्स काशी में निवेश भी करेंगे.

अनुज डिडवानिया, संरक्षक, क्रेडाई

काशी के डेवलपमेंट पर मंथन होगायहां की विकास कार्यों पर चर्चा होगीशहर में और विकास हो सके इस पर चर्चा करेंगे.

आकाश दीप, अध्यक्ष, पूर्वांचल क्रेडाई