-काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गया था, पुलिस वालों ने दिया धक्का, ASP बोले, होगी जांच

VARANASI : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के भक्त आये दिन पुलिस वालों की बदसलूकी का शिकार हो रहे हैं। कभी किसी अधेड़ महिला को बिना दर्शन किए ही भगा दिया जा रहा है तो कभी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थी के साथ धक्कामुक्की की जा रही है। यहां तैनात पुलिस वालों की ऐसी ही बदसलूकी की एक और घटना सोमवार को सामने आई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आंध्रप्रदेश से आये दर्शनार्थी को गर्भगृह में मौजूद पुलिस वालों ने धक्का दे दिया। जिसके कारण उसका सिर फट गया और चेहरे पर भी चोट आई। जिसके बाद घायल दर्शनार्थी ने अन्नपूर्णा मंदिर पहुंच फ‌र्स्ट एड लिया और बिना दर्शन किए ही वापस लौट गया।

परिवार संग पहुंचा था दर्शन को

घायल दर्शनार्थी एस फन्नी भारद्वाज परिवार संग दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा था। यहां कतार से होते हुए वह मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचा और बाबा के दर्शन को जैसे ही झुका वहां मौजूद पुलिस वाले ने उसे आगे बढ़ने के लिए धक्का दे दिया। जिससे वह गिर पड़ा और दहलीज से लड़ने के कारण उसका सिर फट गया। इस मामले में एएसपी सिक्योरिटी डीपीएन पाण्डेय का कहना था कि मामले की जांच की जायेगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।