वाराणसी (ब्यूरो)राजस्थान के व्यापारी को वाराणसी की लुटेरी दुल्हन और उसके तीन सिपहसालारों (सारनाथ थाना के सिपाही) ने मिलकर लूट लियाइन्होंने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर व्यापारी को झादी का झांसा दिया और फिर देह व्यापार के धंधे में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूल लीव्यापारी अपनी शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचा तो पूरा मामला सामने आ गयासीपी के निर्देश पर सारनाथ थाने में तीन सिपाही, दो महिलाओं समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गयाकेस दर्ज कर तीनों सिपाहियों और दोनों महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि शेष पांच लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है.

23 को की रजिस्टर्ड शादी

राजस्थान के नागौर जिले के महावीर नगर मेड़ता निवासी वैंकटेश्वर तिवाड़ी ने बताया कि मेड़ता निवासी विजय जैन ने वाराणसी के कांशीराम आवास, शिवपुर की संगीता मिश्रा से उनकी शादी कराईइसके लिए उनसे डेढ़ लाख रुपये लिए गएइसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी खर्च भी उठाए। 23 मई को रजिस्टर्ड शादी के बाद वे संगीता के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुए तो उसने कुछ लोगों को फोन कियाइसके कुछ देर बाद खुद को सारनाथ थाने का पुलिस अधिकारी बताते हुए प्रशांत सिंह ने वाहन पूछताछ के लिए रुकवा लिया

एडीसीपी ने की पूछताछ

एडीसीपी संतोष सिंह की पूछताछ में सिपाही विनय ने बताया कि पहले ये तीनों लोहता में तैनात थेतभी मिलकर रुपये कमाने की योजना बनाईराजस्थान के युवक की फर्जी शादी की सूचना पर कार रोकीप्रशांत सिंह ने संगीता से सवाल किएउससे पूछा कि शादी जबरदस्ती कराई गई है तो उसने हां में हां मिलायाइसी बीच सिपाही दीपक सिंह भी आ गया.

गाड़ी थाना ले चलो

प्रशांत ने दीपक से कहा कि वैंकटेश्वर की गाड़ी सारनाथ थाने ले चलोसारनाथ थाने से कुछ दूरी पर प्रशांत और दीपक ने कार रोकवाई और वैंकटेश्वर को एक अन्य कार में बैठे पुलिसकर्मी विनय कुमार के पास ले गएउसने देह व्यापार और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग कीइसी बीच प्रशांत, दीपक और विनय की शह पर संगीता मौके से गायब हो गई.

तीन महिलाएं शामिल

वैंकटेश्वर तिवाड़ी ने उन्हें शादी का झांसा देकर राजस्थान से बुलाया गयायहां आने के बाद लूटपाट की गईतहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में सिपाही दीपक सिंह, प्रशांत सिंह व विनय कुमार, विजय जैन, संजय श्रीवास्तव, उसकी पत्नी व मां उषा और संगीता, उसकी बहन व जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैइसके बाद तीनों सिपाही विनय कुमार, दीपक, प्रशांत समेत संगीता और उसकी मां ऊषा को पुलिस ने दबोच लिया.

मामले में शामिल तीनों सिपाहियों समेत दो महिलाओं को अरेस्ट कर लिया गया हैशेष की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी

संतोष सिंह, एडिशनल पुलिस कमिश्नर