- वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया, एक दिन में ढाई हजार लोगों का आधार नामांकन व अपडेशन का हुआ कार्य

डाक विभाग द्वारा नया आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान एक दिन में ही लगभग ढाई हजार लोगों का आधार नामांकन और अपडेशन किया गया। बता दें कि वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 7 लाख से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। संक्रमण के दौर यानी अप्रैल 2021 से अब तक 43 हजार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया है। अभियान वाराणसी के 46, गाजीपुर के 19, जौनपुर के 27, बलिया के 22, भदोही के 5 व चंदौली जनपद के 10 डाकघरों में चला। पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 129 डाकघरों में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अभियान चला।

यह है चार्ज

डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए 100 रुपये शुल्क देना होता है।