राजघाट पुल पर हुए हादसे के बाद घायलों के इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में 50 bed reserve, लाये गये दो patient

VARANASI

राजघाट पुल पर हुए हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए आईएमएस का ट्रामा सेंटर व एसएस हॉस्पिटल पूरी तरह तैयार है। वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर ट्रामा सेन्टर के डॉक्टर्सं, रेजिडेन्ट डॉक्टर्स नर्सेज तथा पैरामेडिकल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से इमरजेंसी युनिट में बुला लिया गया है। ट्रामा सेंटर में पचास बेड को रिजर्व रखा गया है। स्ट्रेचर वियरर के साथ स्ट्रेचर व एम्बुलेन्स को तैयार रहने को कहा गया है। बीएचयू के रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, आईएमएस के डायरेक्टर प्रो वीके शुक्ला, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो एमके सिंह, ट्रामा सेन्टर के प्रोफेसर इचार्ज प्रो एसके गुप्ता ने ट्रामा सेन्टर में तैयारियों का जायजा लिया।

पहुंचे हैं दो पेशेंट्स

ट्रामा सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो एसके गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर मची भगदड़ में घायल ग्राम कॉसांखेरिया जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश के म्ख् वर्षीय मनोहरलाल को तथा ग्राम कोलकेशव देवरिया जिले की निवासी ब्0 वर्षीय श्रीमती विन्द्रा देवी को ट्रामा सेंटर लाया गया है।

विंद्रा देवी को आंशिक अन्दरूनी चोट आयी है, दोनों मरीज ट्रामा सेन्टर के एलो एरिया में भर्ती हैं, दोनों खतरे से बाहर है।