वाराणसी (ब्यूरो)। वरुणापार के जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी ने कार्रवाई की फाइल नगर आयुक्त तक बढ़ा दी है। अब नगर आयुक्त भवन स्वामियों के बैंक खातों को फ्रीज करेंगे। इन लोगों को फाइनल नोटिस भी नगर निगम की ओर से भेज दी गई है। कईयों ने कार्रवाई से बचने के लिए नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर गृहकर जमा करने का समय मांगा है, लेकिन नगर निगम इन्हें समय देने के मूड में नहीं है।

दिया 50 लाख का टारगेट
नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने हाउस टैक्स की शत-प्रतिशत वसूली के लिए सभी जोनल अधिकारियों की जिम्मेदारी सौंपते हुए दिसंबर की वसूली का टारगेट तय कर दिया है। कोतवाली के जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल को 50 लाख गृहकर वसूली का टारगेट दिया गया है, जिसमें से 30 लाख दिसंबर में वसूल कर देना है।

नगर निगम को दो सहायक नगर आयुक्त मिले
शासन स्तर से नगर निगम को दो सहायक नगर आयुक्त मिले हैं। इन दोनों ही पीसीएस अफसरों ने नगर निगम में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने इनके कामों का बंटवारा भी कर दिया। राजेश कुमार अग्रवाल को नगर आयुक्त ने कोतवाली जोनल अधिकारी के साथ ही राजस्व प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही राजेश अग्रवाल ने जोन और राजस्व विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की। सभी पांचों सर्वेयरों से नगर निगम की नजूल भूमि, दुकान, भवन, कार्यालय आदि की सूची मांगी है। टैक्स इंस्पेक्टरों से वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वहीं एनओसी का काम युद्ध स्तर पर करने को कहा है। उधर, अमित कुमार शुक्ला ने प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटर व प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान की जिम्मेदारी संभाल ली है। प्रमिला सिंह को प्रभारी अधिकारी परिषद, जनसुनवाई, केंद्र व राज्य सरकारों के पत्रों का निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।