निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि जेंडर रेशियो बढ़ाने, 18-19 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए फार्म भरवाए जाएं। जिलाधिकारी शनिवार को कैंप कार्यालय पर निर्वाचन संबंधी बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा किए। विधानसभावार समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि बूथ पर एक भी नए वोटर के रूप में महिला को अगर नहीं जोड़ा गया है तो इस कार्य को सोमवार तक हरहाल में पूरा किया जाए। इसके बाद एक भी बूथ पर इस तरह के कार्य नहीं हुए होंगे तो संबंधित बीएलओ और सुपरवाइजर का वेतन आहरित नहीं होगा।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि विधानसभा के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोमवार दोपहर तक फी¨डग का कार्य पूर्ण करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं से आच्छादित दिव्यांगजनों का सत्यापन कराके मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।