VARANASI(14 Oct):

एडीजी सिक्योरिटी दीपेश जुनेजा ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए परिसर का जायजा लिया। सुबह वाराणसी आने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर जाकर सीआरपीएफ कैंप सहित सभी चेकिंग प्वाइंट को चेक किया। यहां तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर जानकारी ली। चेकिंग के बाद उन्होंने एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी वीएस मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे से निगरानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने मंदिर में बाबा का दर्शन पूजन किया। जिसके बाद एडीजी वापस चले गए। इस दौरान एसपी सुरक्षा, एसडीएम अविनाश कुमार सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।