- अभी 100 छात्र निशुल्क कोचिंग ले रहे हैं।

अभ्युदय योजना के तहत संचालित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग अभ्युदय में एडमिशन को ऑनलाइन परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। परीक्षाएं पांच व छह मार्च को होंगी। उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता ने बताया कि निशुल्क कोचिंग जिले में संत रविदास आइएएस व पीसीएस पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, बड़ालालपुर में संचालित है। इसके अलावा जेईई, एनईईटी का एक कोचिंग सेंटर संत अतुलानंद रेजिडेंशियल अकादमी होलापुर में चल रहा है। इस कोचिंग में दाखिले को रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

ऑनलाइन परीक्षा एनडीए, सीडीएस के लिए पांच मार्च को दोपहर 12 से एक तक, जेईई के लिए भी 5 मार्च को ही दोपहर दो से तीन बजे तक, एनईईटी के लिए उसी दिन शाम चार से पांच तक एवं सिविल सेवा प्री की तैयारी के लिए कोचिंग में प्रवेश को छह मार्च दोपहर दो से तीन बजे तक परीक्षा होगी। प्रवेश-परीक्षा बाद क्लास का निर्धारण होगा। आवश्यकता हुई तो कक्षाएं बढ़ाई जाएंगी। अभी 100 छात्र निशुल्क कोचिंग ले रहे हैं।