- मछोदरी स्मार्ट विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन में भी दाखिले की प्रक्रिया जारी

- कक्षा एक से पांच तक 85 सीटों पर दाखिले के लिए 1900 से अधिक आवेदन आए

मछोदरी स्मार्ट विद्यालय के प्राइमरी सेक्शन में भी दाखिले की प्रक्रिया जारी है। कक्षा एक से पांच तक 85 सीटों पर दाखिले के लिए 1900 से अधिक आवेदन आए हैं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने लाटरी के माध्यम से दाखिला लेने का निर्णय लिया है।

कबीरचौरा स्थित अर्बन रिसोर्स सेंटर (यूआरसी) पर गुरुवार को आयोजित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में दाखिले की रूपरेखा व्यापक विचार विमर्श के बाद लाटरी के माध्यम दाखिला लेने का निर्णय लिया गया। हालांकि आरक्षण के नियमों को लेकर सहमति नहीं बन सकी। इसके लिए सीएचएस से गाइड लाइन मांगने का निर्णय लिया है। आरक्षण का स्वरूप तय होने के बाद लाटरी की तिथि घोषित की जाएगी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी देवी प्रासाद दुबे, पर्यवेक्षक विमल कुमार केशरी, हेडमास्टर शैलेंद्र कुमार, एआरओ संजय पाठक, संकुल शिक्षक शशिकांत सहित अन्य लोग शामिल थे।