-यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी को लेकर हुई आनलाइन मीटिंग

-प्रवेश परीक्षा अगले महीने से, सितंबर में पूरा करेंगे प्रॉसेस

बीएचयू के सभी कोर्सेस में एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से एडमिशन होगा। बीएचयू में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। एनटीए व बीएचयू के ऑफिसर्स ने इस संबंध में बुधवार को आनलाइन मीटिंग किया। गुरुवार को एनटीए की टीम कैंपस का जायजा लेने आ सकती है। सब ठीक रहा तो अगले महीने से प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। यूनिवर्सिटी लेवल पर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

12 हजार सीट पर होगा एडमिशन

बीएचयू में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की करीब 12,000 सीटों पर एडमिशन होना है। बीएचयू के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार एनटीए के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। कोशिश है कि अक्टूबर में प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो जाएं। इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है। बता दें कि पिछले साल बीएचयू में करीब सवा पांच लाख आवेदन आए थे।