वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम चुनाव को लेकर अब शहर में हलचल नजर आने लगी हैसंभावित प्रत्याशी तैयारियों में लगे हैं तो प्रशासन भी उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैइस बीच चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए गाइड लाइन भी जारी की गई हैगाइड लाइन के अनुसार ही प्रत्याशियों को प्रचार सामग्रियों का उपयोग करना होगा

व्यय समिति रखेगी नजर

जिला प्रशासन के द्वारा व्यय समिति का गठन किया गया है जो चुनाव प्रचार के दौरान तमाम प्रकार के खर्चो पर पैनी नजर रखेगी

ताकत दिखाने में जुटे

पार्टियों की ओर से अभी तक टिकटों का आंवटन नहीं किया गया है, इसके बावजूद रिजर्वेशन लिस्ट आने के बाद संभावित प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने में जुटे हैं, ताकि उनका टिकट पक्का हो सके

सबका फिक्स है रेट

जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से प्रचार सामग्रियों को रेट तय किया गया हैइसी रेट के अनुसार रिटर्निंग अफसर प्रचार सामग्रियों की निगरानी करेंगे.

इनका करें प्रयोग

- पैम्फलेट

- हैैंडबिल

- ब्रोशर

- पोस्टर

- प्रिंट एडवरटायजमेंट

- डोर टू डोर कम्यूनिकेशन

व्यय समिति में होंगे ये अफसर

- जिलाधिकारी, अध्यक्ष

- मुख्य विकास अधिकारी,वाराणसी

- मुख्य कोषाधिकारी,वाराणसी

- जिला सूचना अधिकारी

- 5 जोन के 5 लेखा दल

नगरीय निकाय चुनाव की शुचिता और गरिमा को बनाये रखने के लिए रेट निर्धारण का कार्य किया जायेगाइसी के साथ उपरोक्त टीम के द्वारा लगातार मानिटर किया जायेगा.

रणविजय सिंह, एडीएम, सामान्य प्रशासन