वाराणसी (ब्यूरो)शहर में बारिश और तेज हवा आती है तो बिजली विभाग की लचर व्यवस्था लोगों का पारा बढ़ा देती हैशहर में एक बार फिर बारिश होते ही बिजली व्यवस्था की पोल खुल गईरविवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद पावर सप्लाई बाधित हो गईसड़क से लेकर घरों तक में अंधेरा छाया रहाठंड की यह पहली बारिश थी, जब लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ाहवा तेज होने के कारण शहर के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गईकुछ एरिया में बारिश के चलते आई खराबी ने उन्हें अंधेरे में रहने को मजबूर कियाऐसी स्थिति रातभर बनी रहीसोमवार की सुबह भी ऐसा ही हाल रहा.

दिनभर चली आंखमिचौली

रविवार शाम और रात के बाद सोमवार की सुबह भी तेज बारिश का दंश लोगों को झेलना पड़ाभले ही इस बारिश से तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा, लेकिन बिजली, पानी ने काफी परेशान किया। 12 घंटे की बारिश से करीब 5 घंटे तक पावर सप्लाई बाधित रहने से दिक्कत का सामना करना पड़ारविवार की शाम बारिश के बाद कहीं आईपीडीएस जंक्शन बॉक्स, कहीं ट्रांसफार्मर ब्लास्ट, कहीं शार्ट सर्किट तो कहीं जंपर उडऩे या तार टूटने के चलते पावर सप्लाई रोक दी गईइसी तरह सोमवार की सुबह भी कई एरिया में फॉल्ट आने से दो से तीन घंटे तक बत्ती गुल रहीकई एरिया में बिजली न होने से पानी की सप्लाई भी बाधित रहीहालांकि दोपहर तक मौसम साफ होने के बाद भी लाइट आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया.

ऐसे होता है फॉल्ट

बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि बारिश होने के दौरान बिजली की तार पर चढ़ी हुई रबर की परत में नमी जाती है, ऐसी स्थिति में जिस जगह से भी रबर की परत कमजोर होती है वहां दबाव बनता है लीकेज होती है और शार्ट सर्किट हो जाता हैवहीं ट्रांसफॉर्मर में ओवरलोडिंग के कारण या तारों में नमी बढ़ जाती है तो इससे ट्रांसफार्मर का तेल गर्म हो जाता है और दबाव के कारण बाहर निकलता हैबाहर निकलने पर जैसे ही उसे चिंगारी मिलती है तो आग लग जाती हैऐसा होने के बाद ट्रांसफॉर्मर को दोबारा से तैयार करना पड़ता हैबारिश के साथ तेज हवा या आंधी आने पर पेड़ टूट जाते हैं तो लाइन रिपेयर करने के नाम पर और फॉल्ट ढूंढऩे के लिए घंटों तक बिजली काट दी जाती हैअगर तेज हवा या आंधी तूफान आए तो भी बिजली कट रहता है क्योंकि इसे चालू रखने पर या तो लाइन में शार्ट सर्किट हो जाता है या फिर ट्रांसफॉर्मर जैसे उपकरण जल जाते हैं.

ये इलाके रहे प्रभावित

दो दिन से हो रही बारिश के बाद से ही शहर में 5 घंटे से भी ज्यादा बिजली सप्लाई ठप रहीइसमें लक्सा, सिद्धगिरीबाग, औरंगाबाद, सोनिया, जद्दूमंडी, गोदौलिया, चौक, बांसफाटक,्र जगतगंज, लहुराबीर, मैदागिन, मलदहिया, फातमान, सिगरा, रथयात्रा, सोनारपुरा, शिवाला, भदैनी, अस्सी, रविन्द्रपुरी, भगवानपुर, तेलियाबाग, नदेसर, अर्दलीबाजार जैसे तमाम एरिया में रविवार की रात और सोमवार की सुबह तक बिजली आपूर्ति बाधित रही

स्वास्थ पर भी पड़ा असर

वहीं बारिश के कारण मौसम भी काफी बिगड़ गया हैठंड का सीजन होने के बाद भी भले ही इससे तापमान में कोई ज्यादा फर्क नहंी पड़ा हो, लेकिन कभी बारिश तो कभी कड़ी धूप होने वाले इस मौसम से लोगों की मुसीबत जरूर बढ़ गईइसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा हैगर्मी-ठंडी की वजह से लोग बीमारी के शिकार होकर अस्पताल भी पहुंचने लगेसोमवार की सुबह मंडलीय और अन्य अस्पतालों के सामान्य ओपीडी में मरीजों की लंबी लाइन लगी रहीइसमें ज्यादातर मरीज बुखार, बदन दर्द और सर्दी, खांसी की समस्या लेकर पहुेंचे थे

बारिश के कारण रविवार को कई एरिया में फॉल्ट आने से सप्लाई बाधित हुई थीवहीं कुछ एरिया में एहतियात के तौर पर सप्लाई रोकी गई थीजहां-जहां फॉल्ट आए थे, उन्हें ठीक कराकर आपूर्ति बहाल करा दी गई

अनूप सक्सेना, एसई-फस्र्ट, पीवीवीएनएल